नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रोहिणी सेक्टर 29 और 30 के आसपास मुठभेड़ के बाद एक कॉन्ट्रैक्ट किलर कामिल को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस की टीम ने कॉन्ट्रैक्ट किलर को पहले सरेंडर करने को कहा, लेकिन इसके बदले उसने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद टीम ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी पैर में गोली लगने की वजह से घालय हो गया। फिलहाल, पुलिस अपराधी को गिरु्तार करने के बाद उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार कामिल के खिलाफ 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में दिल्ली पुलिस को कामिल की लंबे अरसे से तलाश थी। दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में गोलीबारी से संबंधि एक मामले में एक व्यक्ति की मौत में भी उसका नाम सामने आया था। दिल्ली पुलिस ने कामिल के पास से एक पिस्टल बरामद की है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।