नई दिल्ली। भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाने वाले अपने पोस्टरों पर आलोचना का सामना करने के बाद, अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) बदले नहीं हैं। अब एसएफजे ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय दूतावास के घरों को घेरने की धमकी दी है। ताजा धमकी बुधवार को एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत पन्नून ने एक वीडियो जारी कर दी है।
8 जुलाई को आयोजित की जा रही तथाकथित खालिस्तान स्वतंत्रता रैली की योजना का जिक्र करते हुए पन्नून ने कहा कि आप बस इंतजार करें, यह एक शुरुआत है। 15 अगस्त को सिख समुदाय हर आतंकी घर यानी भारतीय दूतावास को घेरने जा रहा है। धमकी भरे वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाया जा रहा है। वीडियो को प्रसारित करने के लिए अधिकांश नए हैंडल का प्रयोग किया जा रहा है।
पाकिस्तान भी कर रहा खालिस्तानियों को सपोर्ट॥
इसके साथ ही पाकिस्तान के भी कई हैंडल अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस के वीडियो को शेयर कर रहे हैं। भारत की ओर से इस मामले को कनाडाई अधिकारियों को भेज दिया गया है। आठ जुलाई को होने वाली रैली को लेकर एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने कहा कि एसएफजे के खिलाफ कार्रवाई न होना ( जैसे प्रतिबंध लगाना या इसे आतंकवादी इकाई घोषित करना) इसे प्रोत्साहित कर रहा है।
बतादे कि पिछले हफ्ते अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आगजनी की घटना हो चुकी है, इसके अलावा 23 मार्च को ओटावा में खालिस्तानी समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था, जिसके बाद भारत ने विरोध प्रदर्शन का हवाला देते हुए अपने राजनयिक परिसरों की सुरक्षा के बारे में कनाडा के वैश्विक मामलों के विभाग से औपचारिक शिकायत की थी। इससे पहले पोस्टर को देखते हुए भारत ने कैनेडियन हाई कमिश्नर को समन जारी किया है। जिसपर कनाडा ने प्रचार सामग्री को अस्वीकार्य बताया है। उसका कहना है कि राजनयिकों की सुरक्षा के संबंध में बेहद गंभीरता से ध्यान रखा जाएगा।
8 जुलाई को रैली आयोजित॥
गौरतलब है कि 8 जुलाई को आयोजित रैली के प्रचार को लेकर कनाडा में खालिस्तान समर्थक नेताओं द्वारा जारी एक पोस्टर किया गया है, जिसका टाइटल “किल इंडिया” रखा गया, उसमें इंडियन हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा और टोरंटो में भारत के वाणिज्य दूतावास जनरल अपूर्व श्रीवास्तव पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया गया है।