NationalPoliticsबड़ी खबर

INDIA होगा विपक्षी गठबंधन का नाम, खड़गे बोले- लोकतंत्र और देश को बचाने की हुई चर्चा, महाराष्ट्र में होगी अगली बैठक।

Opposition alliance likely to be called INDIA - Indian National Developmental Inclusive Alliance.

नई दिल्ली: विपक्ष की ओर से मंगलवार गठबंधन का नाम तय कर दिया गया। नया गठबंधन अब UPA नहीं ‘INDIA’ के नाम से जाना जाएगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी दलों के नए गठबंधन के नाम ‘INDIA’इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस का जिक्र करते हुए कहा कि अब लड़ाई इंडिया और नरेन्द्र मोदी के बीच है और यह बताने की जरूरत नहीं है कि जीत किसकी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी कोई हिंदुस्तान के सामने खड़ा होता है, तो जीत किसकी होती है यह बताने की जरूरत नहीं है।

विपक्ष के 26 दलों की बैठक के बाद राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम चर्चा कर रहे थे, तो हमने खुद से ये सवाल पूछा कि लड़ाई किसके बीच है। यह लड़ाई विपक्ष और भाजपा के बीच नहीं है। देश की आवाज को दबाया और कुचला जा रहा है। यह देश की आवाज के लिए लड़ाई है। इसीलिए यह इंडिया नाम चुना गया।।

उन्होंने कहा, यह लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच है। नरेंद्र मोदी जी और इंडिया के बीच लड़ाई है, उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच है। जब कोई हिंदुस्तान के सामने खड़ा होता है, तो जीत किसकी होती है यह बताने की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होगी। उन्होंने कहा हमने तय किया है कि एक कार्य योजना तैयार करेंगे, जहां हम अपनी विचारधारा और देश के लिए जो करने जा रहे हैं, उसके बारे में बताया जाएगा।

महाराष्ट्र में होगी अगली बैठक॥

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्षी गठबंधन में 11 सदस्यों की एक समन्वय समिति बनाई जाएगी और महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाली अगली बैठक में इसके सदस्यों के नामों की घोषणा की जाएगी। खरगे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार के प्रबंधन के लिए दिल्ली में एक साझा सचिवालय बनाया जाएगा।

Leave a Reply