NationalPoliticsWest Bengal

INDIA को चैलेंज कर पाएगा NDA? महागठबंधन के मंच से ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बोला हमला।

Opposition meet: NDA, can you challenge 'INDIA'? Mamata Banerjee in Bengaluru.

बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में महागठबंधन की बैठक के बाद ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला है। बंगाल की सीएम ने कहा कि क्या बीजेपी अब INDIA को चैलेंज कर सकती है? ममता ने कहा कि क्या कोई भी INDIA को चुनौती दे सकता है? हम देश के लिए हैं। हम दुनिया के लिए हैं। हम किसानों के लिए हैं। सब के लिए हैं। अगर कोई हमें पकड़ सकता है, तो पकड़कर दिखाएं। पटना में महागठबंधन की बैठक के बाद बेंगलुरु में यह दूसरी बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कुल 26 राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख और बड़े नेता देशभर से हिस्सा लेने पहुंचे थे।

महाराष्ट्र में होगी अगली बैठक॥

महागठबंधन की बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस दौरान कहा कि महागठबंधन की अगली बैठक महाराष्ट्र में होगी। महागठबंधन में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी उनके बेटे राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही लालू यादव, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, जम्मू कश्मीर से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुख अब्दुल्ला और कई बड़े दलों को मिलाकर कुल 26 राजनीतिक पार्टियों के नेता शामिल हुए थे।

NDA ने भी बुलाई है दिल्ली में मीटिंग॥

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए करीब-करीब पूरा विपक्ष एक हो चला है। वहीं बीजेपी भी किसी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहती है। यही वजह है कि महागठबंधन की बैठक के ठीक बाद दिल्ली में बीजेपी ने भी अपने समर्थक पार्टियों को एक मंच पर बुलाया है। दावा किया जा रहा है कि महागठबंधन के स्पेशल-26 के मुकाबले एनडीए की बैठक में कुल 38 राजनीतिक दल शामिल हुए हैं, जिसको लेकर बीजेपी दिखाना चाहती है कि इतना जोर लगाने के बाद भी महागठबंधन पर उसका पलड़ा भारी है।

Leave a Reply