Uttar Pradeshआस्था

यूपी- गोरखपुर में सीएम योगी ने सुनी जनता की फरियाद, मानसरोवर मंदिर में किया रुद्राभिषेक।

UP: CM Yogi performs 'Rudrabhishek' in Mansarovar temple.

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह जनता दर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान दूर-दराज से बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। उन्होंने अपनी समस्याओं से सीएम योगी को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने फरियादियों की शिकायत सुनी और उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किए। फरियादियों की शिकायतों पर स्थानीय स्तर पर कार्रवाई की भी बात कही।

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम योगी रविवार को गोरखपुर दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे थे। गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर उन्होंने गुरु गोरखनाथ के समक्ष सिर नवाया। सीएम सोमवार को कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

मानसरोवर मंदिर में सीएम योगी का रुद्राभिषेक॥

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर में पहुंच कर रुद्राभिषेक किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे भक्तिभाव में नजर आए। उन्होंने देश और प्रदेश में शांति एवं समृद्धि की कामना भगवान भोलेनाथ से की। सावन मास की तीसरी सोमवारी के मौके पर भी सीएम योगी ने गोरखपुर में रुद्राभिषेक किया। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के लिए रवाना हो गए।

गोरखपुर में बनेगा कल्याण मंडपम॥

गरीबों के मांगलिक समारोहों के आयोजन को लेकर कल्याण मंडपम के निर्माण की योजना बनाई गई है। गोरखपुर में इसके निर्माण की घोषणा सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। कल्याण मंडपम सभी सुविधाओं से लैस होंगे। गोरखपुर में छह मंडपम के निर्माण से इसकी शुरुआत होगी।

एम्स इमरजेंसी का होगा विस्तार॥

गोरखपुर एम्स के इमरजेंसी के विस्तार की योजना तैयार की गई है। एम्स में जल्द ही इमरजेंसी सेवाओं और ट्रॉमा सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। इमरजेंसी में दोगुने बेड किए जाने की योजना है। वहां एक ऑपरेशन थिएटर का भी संचालन किया जाएगा। अभी ऑर्थोपेडिक और जनरल सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी हो रही है। एम्स में 700 बेड के अस्पताल का संचालन किया जाना है। अस्पताल का एक भवन हैंडओवर नहीं होने से 300 बेड के अस्पताल का संचालन हो रहा है।

Leave a Reply