InternationalNational

भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसा पाकिस्तान का यात्री विमान, 1 घंटे तक 3 राज्यों में घुमता रहा; जाने कारण।

Pakistan's aircraft enters in Indian.

नई दिल्ली। पाकिस्तानी एयरलाइंस का एक यात्री विमान 1 घंटे से ज्यादा समय तक भारतीय एयर स्पेस में उड़ता रहा। आर्मी के रडार सिस्टम में आने के बाद एविशन मंत्रालय अलर्ट मोड पर आ गया। 1 घंटे 12 मिनट तक तीन राज्यों में रहने के बाद यह यात्री विमान पुनः पाकिस्तानी एयर स्पेस में चला गया। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। घटना सोमवार की है।

तीन राज्यों से गुजरा विमान॥

एटीसी के अधिकारियों की मानें तो आजकल खराब मौसम के कारण इस प्रकार की घटनाएं हो रही है। इसी कारण सोमवार को पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया। इस दौरान विमान ने मुबंई से भारत में प्रवेश किया और राजस्थान, हरियाणा और पंजाब से गुजरता हुआ पुनः पाकिस्तान में चला गया। हालांकि इस एटीसी के अधिकारियों ने पाकिस्तानी विमान को इंडियन एयरस्पेश इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी।

1 घंटे 12 मिनट तक भारतीय हवाई क्षेत्र में रहा विमान॥

बता दें कि पाकिस्तानी एयरलाइंस के विमान संख्या 308 ने सोमवार को कराची से इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरी थी। विमान के उड़ान भरते अगले कुछ मिनटाें में मौसम खराब हो गया। इसके बाद यह मुंबई के रास्ते 5 बजकर 2 मिनट पर भारतीय एयरस्पेस में प्रवेश कर गया। इसके बाद यह विमान पुनः 6 बजकर 14 मिनट पर पाकिस्तानी एयरस्पेस में प्रवेश कर गया।

जुन में इंडिगो का विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में गया था॥

पिछले महीने जुन में भी खराब मौसम की वजह से इंडिगो का एक विमान पाकिस्तान के एयर स्पेस में प्रवेश कर गया था। यह लगभग 31 मिनट तक पाकिस्तानी क्षेत्र में रहा। इस विमान से अमृतसर से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन खराब मौसम की वजह से इसको कुछ वक्त के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में डायवर्ट करना पड़ा था।

Leave a Reply