BiharState

बिहार में ड्यूटी पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब मिलेगा 25 लाख का मुआवजा, जानिए पूरा मामला।

Kin of cops who die on duty to get ₹25 lakh in Bihar.

पटना। बिहार पुलिस ने ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों (Bihar Police) के परिजनों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब ड्यूटी पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। पहले उन्हें मुआवजे के तौर पर महज 2 लाख रुपये ही मिलते थे। बिहार सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है।

इसलिए बिहार पुलिस ने की पहल॥

हाल ही में मोहनपुर चौकी इंचार्ज नंद किशोर यादव ड्यूटी के दौरान तस्करों के अटैक में शहीद हो गए थे। इसी के बाद बिहार पुलिस ने ये पहल की है। सरकार ने शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों को अब 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला लिया है। अब तक परिवार को मुआवजे में दो लाख रुपये ही मिलते थे।

पहले मिलते थे दो लाख, अब मिलेंगे 25 लाख॥

नंद किशोर यादव इसी महीने की शुरुआत में समस्तीपुर जिले में मवेशी तस्करों के एनकाउंटर में शहीद हो गए थे। इसी घटना के बाद बिहार पुलिस ने मामले में अहम कदम उठाया। एआईजी (कल्याण) विशाल शर्मा ने मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी की जानकारी दी।

क्या कहा पुलिस अधिकारी ने॥

विशाल शर्मा ने कहा कि बिहार पुलिस के केंद्रीय प्रशासन समिति की बैठक में ये फैसला किया गया। अगर कोई पुलिसकर्मी दुर्घटना, मुठभेड़ या हिंसा में ड्यूटी के दौरान जान गंवाता है तो उसके परिवार को मुआवजा राशि दी जाएगी। यह फायदा सभी पुलिसकर्मियों के लिए है। एक आईपीएस अधिकारी से लेकर एक सिपाही तक सभी को इस फैसले का असर होगा।

Leave a Reply