कोलकाता। शादी की सालगिरह पर अक्सर पति अपनी पत्नी को गिफ्ट देते हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के एक पूर्व नेता ने अपनी पत्नी को ऐसा गिफ्ट दिया है, जिस पर विवाद हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीएमसी के पूर्व नेता रियाजुल हक ने अपनी शादी की पहली सालगिरह पर अपनी पत्नी को एके-47 गन गिफ्ट की है। इतना ही नहीं रियाजुल हक ने एके-47 गन लिए अपनी पत्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दी है। जिस पर विवाद हो गया है। विवाद के बाद तस्वीर सोशल मीडिया से हटा ली गई है। भाजपा ने इसे लेकर जांच की मांग की है।
विवाद बढ़ने पर बताया खिलौना गन॥
बता दें कि एके-47 गन का इस्तेमाल भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों द्वारा किया जाता है। ऐसे में टीएमसी के पूर्व नेता द्वारा अपनी पत्नी को एके-47 गिफ्ट देना और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने की खूब चर्चा हो रही है। एके-47 को अवैध बताया जा रहा है। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद रियाजुल हक बैकफुट पर नजर आए और उन्होंने अपना बचाव में कहा कि उनकी पत्नी ने ‘खिलौना गन’ के साथ तस्वीर खिंचवाई थी।
रियाजुल हक ने दावा किया कि ‘इसमें कुछ भी अवैध नहीं है और उन पर लग रहे आरोप गलत हैं क्योंकि वह एक नकली बंदूक थी।’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रियाजुल हक टीएमसी नेता और रामपुरहाट से विधायक आशीष बंदोपाध्याय का करीबी बताया जाता है। रियाजुल हक रामपुरहाट ब्लॉक में टीएमसी की अल्पसंख्यक शाखा का अध्यक्ष भी रह चुका है। हालांकि कुछ माह पहले रियाजुल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
भाजपा ने की जांच की मांग॥
विपक्षी पार्टी भाजपा ने इस मामले में जांच की मांग की है। भाजपा के बीरभूम जिले के अध्यक्ष धुरबो साहा का कहना है कि ‘रियाजुल ने यह बंदूक कहां से हासिल की, इसकी जांच की जानी चाहिए। मैं उसकी फेसबुक पोस्ट देखी है। वह टीएमसी का पूर्व नेता है और राज्य के डिप्टी स्पीकर का करीबी है। क्या संदेश दिया जा रहा है? क्या यहां तालिबान राज को बढ़ावा दिया जा रहा है? क्या वह आने वाली पीढ़ी को जिहादी बनाना चाहते हैं?’ विपक्षी वामपंथी पार्टी ने भी इसकी जांच की मांग की है।