PunjabState

पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह ने शहीद प्रदीप सिंह के परिवार को दी 1 करोड़ की सम्मान राशि।

CM Mann hands over cheques of Rs 1 crore each to families of two army men killed in Anantnag.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में अनंतनाग (जम्मू. कश्मीर) में आतंकवादियों के खि़लाफ तलाशी मुहिम के दौरान शहीद हुए दो बहादुर जवानों के पारिवारिक सदस्यों को वित्तीय सहायता के तौर पर एक-एक करोड़ रुपए के चैक सौंपे। एसएएस नगर और समाना में इन शहीदों के पैतृक घरों का दौरा करने के उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बहादुर सैनिकों ने देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए अपना फर्ज निभाते हुए शहीदी प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान पंजाब के दो बहादुर जवानों कर्नल मनप्रीत सिंह निवासी एसण् एण् एस नगर और प्रदीप सिंह निवासी समानाए पटियाला ने शहीदी प्राप्त की थी।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह देश और विशेषत: इन शहीदों के परिवारों के लिए अपूर्णीय क्षति है। अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने इन शहीदों के पारिवारिक सदस्यों के साथ दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास देने के लिए परमात्मा के आगे अरदास की। देश के लिए इन शूरवीरों की तरफ से बेमिसाल बलिदान के सम्मान के तौर पर पारिवारिक सदस्यों को वित्तीय सहायता के तौर पर एक-एक करोड़ रुपए के चैक सौंपते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश इन शहीदों का सदा ऋणि रहेगा, जिन्होंने देश और इसके लोगों की रक्षा के लिए अपनी जानें कुर्बान कर दीं।

Leave a Reply