बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक तालाब में डूबने से दो भाईयों की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना जिले के नेपानगर के नवरा गांव की है। पुलिस के मुताबिक, रहमानपुरा तालाब में एक ही परिवार के दो बच्चे पानी में डूब गए। बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे दोनों बच्चे बकरी चराने के लिए निकले थे। इसी दौरान तालाब के पास बकरी वक्त नहाने के लिए तालाब में उतर गए। तालाब में पानी ज्यादा होने और तालाब के अंदर मिट्टी में दोनों बच्चों के पांव फंस गए। जिसके कारण वो बाहर नहीं आ सके और डूब गए।
तालाब के बाहर पड़े हुए थे दोनों बच्चों के कपड़ें॥
मिली जानकारी के अनुसार नवरा के रहने वाले संजू पिता ताराचंद के दो बच्चे थे। दोनों रोज की तरह गुरुवार को भी बकरी चराने गए थे। वहां तालाब में पानी देखकर नहाने के लिए उतर गए। जिस वक्त यह हादसा हुआ, तालाब के पास कोई नहीं था। इस वजह से बच्चों को बचाया नहीं जा सका। जब दोनों बच्चे काफी समय तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने दोनों को ढूंढा, लेकिन नहीं मिले। इसी बीच परिजन रहमानपुरा के तालाब के पास पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चों के कपड़े बाहर पड़े हुए थे।
तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत: पुलिस
नावरा चौकी प्रभारी शंकर लोने ने बताया कि तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हुई है, जो सगे भाई थे। एक का नाम अविनाश है, जिसकी उम्र 11 वर्ष थी। वहीं दूसरा 9 साल का मनीष है। उन्होंने बताया कि जब तालाब से बाहर निकाला गया तो बड़े भाई अविनाश की सांसें चल रही थी, लेकिन थोड़ी देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया।