नई दिल्ली। एशियाई खेल 2023 में भारत ने अपना अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 16 गोल्ड मेडल के साथ 71 पदक अपने नाम कर लिया है। इससे पहले साल 2018 में हुए एशियन गेम्स में भारत की झोली में कुल 70 मेडल आए थे।
वहीं एशियाई खेलों के 11वें दिन ज्योति सुरेखा और ओजस देवतले की जोड़ी ने भारत को 71वां पदक गोल्ड के रूप में दिलाकर इतिहास रच दिया है। उन्हें यह स्वर्ण पदक तीरंदाजी (Jyoti and Ojas won gold in archery in Asian Games 2023) में प्राप्त हुआ है।
बता दें की तीरंदाजी की मिश्रित स्पर्धा में इस भारतीय जोड़ी ने कमाल करते हुए भारत की झोली में 16वां गोल्ड डाल देशवासियों को गौरवान्वित करने का काम किया है। भारत ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 159-158 के अंतर से शिकस्त देते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
गौरतलब है कि इस कड़े मुकाबले में तीसरे राउंड खत्म होने के बाद भारत और दक्षिण कोरिया का स्कोर 119-119 की बराबरी पर था, लेकिन चौथे राउंड में कोरियाई खिलाड़ी एक अंक पीछे रह गए, जिसके चलते भारतीय टीम ने 159-158 के मामूली अंतर से जीत हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया।
भारत की तरफ से ज्योति ने अपना शत प्रतिशत देते हुए सभी आठ प्रयास सटीक निशाने पर लगाए और पूरे 80 अंक प्राप्त किए। वहीं ओजस ने अपने आठ प्रयासों में 79 अंक हासिल किए। उन्होंने एक प्रयास में नौ अंक ही प्राप्त कर पाए थे।