नई दिल्ली। तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन चार दिवसीय यात्रा पर भारत में पहुंची हैं। पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे। द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते पर सहमति बनी। पीएम नरेंद्र मोदी और तंजानिया की राष्ट्रपति डॉ। सामिया सुलुहु हसन की उपस्थिति में हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया।
तंजानिया के संबंधों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक-पीएम मोदी॥
इस दौरान प्रेसवार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत और तंजानिया के संबंधों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। आज हम अपनी वर्षों पुराने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी से भी जोड़ रहे हैं। आपसी व्यापार और निवेश के लिए भारत और तंजानिया अहम सहयोगी देश हैं। दोनों देश स्थानीय मुद्रा में व्यापार को बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि भारत और तंजानिया इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरा है। इस संबंध में हमने आतंकवाद-निरोध के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने का भी निर्णय लिया है।
पीएम मोदी ने कहा-आईसीटी सेंटर्स, वोकेशनल ट्रेनिंग और डिफेंस ट्रेनिंग के जरिए तंजानिया में स्किल डेवलेपमेंट और क्षमता निर्माण में भारत ने अहम योगदान दिया है। जल प्रबंधन, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं और तंजानिया के लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं।’
रक्षा उद्योग जैसे क्षेत्रों में नए आयाम जुड़ेंगे-पीएम मोदी॥
पीएम मोदी ने कहा कि IIT मद्रास द्वारा जंजीबार में एक केंद्र खोलने की घोषणा हमारे संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। रक्षा के क्षेत्र में हम 5 साल के रोडमैप पर सहमत हुए हैं। इसके जरिए सैन्य प्रशिक्षण, समुद्री सहयोग, क्षमता निर्माण और रक्षा उद्योग जैसे क्षेत्रों में नए आयाम जुड़ेंगे। मुझे खुशी है कि तंजानिया ने G20 शिखर सम्मेलन में भारत द्वारा शुरू किए गए वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है।
बता दें कि इससे पहले तंजानियाई राष्ट्रपति राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वह सोमवार शाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगी।