ChhattisgarhState

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए आप ने जारी की तीसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट?

AAP Releases Third List Of 11 Candidates For Chhattisgarh Assembly Polls.

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 11 विधानसभा सीटों के लिए उण्मीदवार घोषित किए गए हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दो लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में आप ने उन इलाकों को फोकस किया है जहां पहले फेज में चुनाव होने हैं। इसके साथ-साथ बस्तर को भी साधने की कोशिश की गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी भी अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है।

आम आदमी पार्टी ने राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान राज्य में कई रैलियां कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी अब तक कुल 33 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

किसे कहां से मिला टिकट?

  • बैकुंठपुर विधानसभा से डॉ. आकाश जशवाल
  • कटघोरा चंद्रकांत डिकसेना होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
  • लोरमी विधानसभा से मनभजन टंडन
  • मुंगेली से दीपक पात्रे
  • जैजैपुर से दुर्गालाल केवट
  • कसडोल लेखराम साहू
  • गुंडरदेही से जशवंत सिन्हा
  • दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा
  • पंडरिया से चमेली कुर्रे
  • बस्तर से जगमोहन बघेल
  • जगदलपुर से नरेंद्र भवानी

Leave a Reply