CityUP News

मुजफ्फरनगर: संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के सामने ग्रामीण ने आत्मदाह का किया प्रयास, सामने आई ये वजह।

Man attempts self-immolation in front of DM during Sampoorna Samadhan Diwas.

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के थाना खतौली थाना क्षेत्र के गांव लाडपुर में भूमि कब्जामुक्त कराने के लिए ग्रामीण ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आत्मदाह का प्रयास किया। ग्रामीण ने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का प्रयास किया। मामले को लेकर खूब हंगामा हुआ। पुलिसकर्मी किसी तरह से उसे काबू कर तहसील से बाहर ले गए।

लाड़पुर निवासी प्रवीण कुमार ने डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी से बताया कि चार साल से वो अपनी एक बीघा भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। कुरेबंदी के लिए गुहार लगा चुका है, लेकिन अधिकारी उसकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पीड़ित ने डीएम को अपनी शिकायत सुनते हुए ठेले से बोतल निकालकर अपने ऊपर डीजल छिड़क लिया और और डीएम के सामने ही आत्मदाह का प्रयास किया।

जांच के आदेश दिए॥

ये देख संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने उसे काबू किया और बाहर ले गए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी भूमि को अधिकारी जानबूझकर कब्जामुक्त नहीं करा रहे हैं, उसकी जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने तत्काल अधिकारियों को उसकी शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संपूर्ण प्रकरण की जांच करने के भी आदेश जारी की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत यदि अन्य तहसीलों में भी है तो तुरंत इसका संज्ञान लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply