मुंबई के बोरीवली इलाके में स्थित एक 8 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग से 2 लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए। BMC के एक अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि बोरीवली के महावीर नगर में स्थित पावन धाम वीना संतूर बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर तकरीबन 12.30 बजे आग लगी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 3 से ज्यादा घायल हैं। पुलिस ने बताया कि दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
BJP विधायक सुनील राणे ने कहा, ‘पहली मंजिल पर आग लगने के बाद धुआं धीरे-धीरे छह-सात मंजिल तक फैल गया। इससे इमारत में काफी नुकसान हुआ है। पुलिस और फायर ब्रिगेड जांच कर रही है कि आग कैसे लगी। हम लगातार उनसे संपर्क में हैं…’
चावड़ी बाजार में आग॥
उधर, दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके में आज ही एक दुकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। हालांकि, आग ज्यादा नहीं फैली. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया, ‘दमकल विभाग को सुबह करीब 9 बजकर 50 मिनट पर आग की सूचना मिली थी।