Uttar Pradesh

लखनऊ में 21 दिसंबर से लगेगा रोजगार मेला, 65 निजी कंपनियां देंगी नौकरी, जानिए पूरी डिटेल।

Job in Uttar Pradesh.

लखनऊ। रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूपी की राजधानी लखनऊ में रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है। इस रोजगार मेले में युवाओं की उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार नौकरी मिल सकेगी। कई निजी कंपनियां इस रोजगार मेले में नौकरी देने के लिए आ रही हैं।

अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 21 दिसंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में पहली बार 40 साल के युवाओं को भी नौकरी दी जाएगी। इसके लिए 10वीं पास से परास्नातक की डिग्री धारक अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार नौकरी मिलेगी।

रोजगार मेले में देश भर से करीब 65 निजी कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं, यहां छह हजार से अधिक विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन होना है। आईटीआई के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस सत्र में पहली बार एक साथ छह हजार युवाओं को रोजगार देने की योजना है। टाटा मोटर्स, मारुति, पेटीएम, लावा, साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, हीरो, लेनोवो व बजाज जैसी बड़ी कंपनियां युवाओं को रोजगार देंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में व्यावसायिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग के निदेशक व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए नौकरी के प्रमाण पत्र देंगे।

हाईस्कूल से लेकर परास्नातक डिग्री धारक युवाओं को मिलेगा रोजगार॥

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को उनकी योग्यता व अनुभव के आधार पर नौकरी दी जाएगी। प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए.खाँ ने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण्, आईटीआई, डिल्पोमा बीटेक, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट , स्नातक व परास्नातक की डिग्री धारक युवाओं को रोजगार मिलेगा। रोजगार मेले में 18 साल से लेकर 40 साल के युवाओं को प्रतिभाग करने का बड़ा अवसर है। चयनित होने पर सात हजार से लेकर 27 हजार रुपये प्रतिमाह व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

महिला कैंपस ड्राइव में 15 छात्राओं का चयन॥

आईटीआई संस्थान में मंगलवार को आयोजित महिला कैपस ड्राइव में 15 छात्राओं को रोजगार लिए ऑफर दिया गया है। प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खाँ ने बताया कि बरगंडी इंडिया कंपनी की ओर से आयोजित कैंपस ड्राइव में 28 छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।

Leave a Reply