Hint

IIT बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल बुलेट भी बरामद।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आईआईटी बीएचयू (IIT-BHU) की छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में शनिवार देर रात पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। वाराणसी पुलिस ने दो महीने बाद लंका थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लंका थाना क्षेत्र के बृज इंक्लेव कॉलोनी निवासी कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा के आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बुलेट बाइक मिली है। पकड़े गए तीनों आरोपी भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारी हैं।

पुलिस ने शनिवार 30 दिसंबर की देर रात चेकिंग के दौरान इन तीनों युवकों को उसी बाइक के साथ हिरासत में लिया, जिस बाइक पर इन लोगों ने उस घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद कई दिनों तक छात्रों ने कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया था। इस एवज में कई दिनों तक विश्वविद्यालय का कैंपस, कक्षा और रिसर्च लैब बंद रहे थे। यहां तक की कैंपस से इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं।

बताया जा रहा है आईआईटी बीएचयू परिसर में एक नवंबर की रात को छात्रा टहल रही थी। उसी दौरान उसके साथ गैंगरेप किया गया था। पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया था, जिसके विरोध में छात्रों ने बीएचयू आईआईटी परिसर में कई दिनों तक प्रदर्शन किया था। कुछ दिनों बाद छात्रा से पूछताछ के बाद रेप की धाराएं भी मुकदमे में जोड़ी गई थीं। आरोप है कि रात डेढ़ बजे छात्रा अपने साथी छात्र के साथ परिसर में टहल रही थी, तभी बुलेट पर तीन लोग आए और उसके साथी छात्र को दूर ले गए। वहीं, छात्रा को गन प्वाइंट पर लेकर न्यूड वीडियो बनाया। जब छात्रा के साथ आरोपी रेप की कोशिश करने लगे तो छात्रा ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी छात्रा को धमकी देते हुए फरार हो गए थे।

न्यूड ही छात्रा वहां से भागकर एक प्रोफेसर के आवास में जाकर शरण ली थी। प्रोफेसर ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम को सूचना देकर बुलाया था और छात्रा को उनके हवाले कर दिया था। इसके बाद कई दिनों तक छात्रों ने परिसर में प्रदर्शन किया था। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस समेत क्राइम ब्रॉन्च की चार टीमें लगी हुई थी। वाराणसी पुलिस ने रविवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के दूसरे दिन चेतगंज में कैमरे में हुए थे कैद॥

घटना के दूसरे दिन ही सीसीटीवी कैमरे में चेतगंज में तीनों बुलेट पर कैद हुए थे। वही फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल है। चूंकि उस समय संदिग्ध के तौर पर चिह्हित हुए लेकिन पुष्टि नहीं थी। इसलिए पुलिस ने पुष्टि के बाद गिरफ्तारी की है।

अक्सर रात में BHU घूमने जाते थे तीनों आरोपी॥

आरोपी कुणाल पांडेय के पिता जितेंद्र पांडेय का निधन हो चुका है। वह बीकॉम तक पढ़ा है। घर पर ही रहता था। दूसरें आरोपी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान के पिता मुन्ना पावरलूम चलाते हैं। आनंद दसवीं पास है। तीसरे आरोपी सक्षम के पिता विजय पटेल प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह इंटरमीडिएट पास है। तीनों एक साथ रहते थे। तीनों अक्सर रात में BHU घूमने जाते थे।

पीड़ित छात्रा का बयान॥

छात्रा ने अपने बयान में बताया था कि 1 नवंबर की रात 1:30 बजे वह अपने हॉस्टल से किसी जरूरी काम के लिए बाहर निकली थी। इसी दौरान कैंपस के गांधी स्मृति चौराहे के पास उसका दोस्त मिला और वे दोनों साथ जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर पीछे से एक बुलेट आई। उस पर तीन लड़के सवार थे। उन लोगों ने बाइक खड़ी करके मुझे और मेरे दोस्त को रोक लिया और गलत हरकत की। जब मैं बचाव के लिए चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी।

Exit mobile version