नई दिल्ली। आने वाले नए साल यानी 2024 का आगाज घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच होगा। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब के अधिकतर इलाकों में घने कोहरे के साथ कोल्ड डे का अलर्ट है। इसके अलावा, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 जनवरी को हल्के से घने कोहरे के साथ नए साल की सुबह हो सकती है। हालांकि आसमान बाकी समय साफ रहेगा। इस दिन अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं 2 जनवरी से 6 जनवरी तक के मौसम की बात करें तो अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक जा सकता है। इस बीच हल्के से घना कोहरा परेशान करता रहेगा। नए साल पर बारिश का हालांकि कोई अनुमान नहीं है।
कोहरे के कारण यातायात प्रभावित॥
घने कोहरे के कारण यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं। उड़ानों को रूट डायवर्ट किया जा रहा है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 150 मीटर तक रही।
बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ दिल्ली का प्रदूषण॥
इस बीच, दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेठी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 के ऊपर है। जो कि खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली का AQI लेवल 1 जनवरी तक बहुत खराब श्रेणी में बने रहने की संभावना है।
आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड में 31 दिसंबर (रविवार) से 4 जनवरी (गुरुवार) तक सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो कुछ हिस्सों में 31 दिसंबर 2023 की रात से 2 जनवरी 2024 की सुबह तक और उसके बाद अगले 2-3 दिनों तक अलग-अलग इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे (दृश्यता <50 मीटर) की बहुत अधिक संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में तापमान और नीचे जा सकता है, जो 9 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के कारण 1-3 जनवरी तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।
अंबाला में महज 25 मीटर, बीकानेर, पटियाला और चंडीगढ़ में 50 मीटर, पंजाब के अमृतसर और हरियाणा के हिसार में 200 मीटर और यूपी के झांसी में 50 मीटर तक विजिबिलिटी दर्ज की गई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट बालटिस्तान में भी नए साल पर कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है। वहीं 2 से 4 जनवरी तक इसमें कमी रहेगी। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिमी और पूर्वी यूपी, पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में आने वाले दिनों में कोहरा परेशान करेगा।