Hint

राजस्थान: रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में महिला कांस्टेबल समेत दो की मौत।

जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में एक महिला पुलिस कांस्टेबल समेत दो की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार रात कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जब जयपुर जा रही बस ने ‘‘आगे निकलने के चक्कर’’ में ट्रक को पीछ से टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चंदा (45) और मोइन (25) को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस कांस्टेबल चंदा टोंक पुलिस लाइन में तैनात थीं।

Exit mobile version