National

आधार कार्ड को लेकर बड़ी खबर, नामांकन से लेकर अपडेट करने तक का बदला नियम; जाने पूरी डिटेल।

NRIs must use new forms to enroll for Aadhaar now.

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार के नामांकन और अपडेट नियमों में बदलाव को लेकर एक अधिसूचना जारी की है। आधार के लिए नामांकन और इसे अपडेट करने के लिए नए फॉर्म जारी किए गए हैं। अगर कोई व्‍यक्ति आधार को अपडेट करने जाता है या फिर नया आधार बनाने जाता है तो उसे अब नया फॉर्म भरना होगा। NRI के लिए अलग फॉर्म जारी किया गया है।

नए नियमों की वजह से अब आधार में डेमोग्राफिक डाटा जैसे नाम, पता आदि अपडेट करना पहले से ज्‍यादा आसान हो जाएगा। नए नियम केंद्रीय पहचान डेटा में जानकारी अपडेट करने के दो तरीके पेश करते हैं। ऑनलाइन वेबसाइट के माध्‍यम से या फिर नामांकन सेंटर जाकर पूरा कर सकते हैं।

अब बहुत सी जानकारी ऑनलाइन होगी अपडेट॥

पुराने निमय के तहत ऑनलाइन मोड में पते और कुछ अन्‍य जानकारी को अपडेट करने की सुविधा थी। बाकी चीजों को अपडेट करने के लिए नामांकन सेंटर (Aadhaar Nomination Centers) जाना होता था , लेकिन इस नए नियम के तहत अब बहुत सी जानकारियां ऑनलाइन भी अपडेट हो सकती हैं। भविष्‍य में यह भी संभावना है कि मोबाइल नंबर भी ऑनलाइन ही अपडेट किया जा सके।

नए फॉर्म से बदला गया पूराना फॉर्म॥

आधार के लिए नामांकन और आधार विवरण को अपडेट करने के लिए मौजूदा फॉर्म को नए फॉर्म से बदल दिया गया है। नए फॉर्म 1 का उपयोग आधार नामांकन के लिए 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के निवासी व्यक्तियों और अनिवासी व्यक्तियों के लिए किया जाएगा। एक ही कैटेगरी के व्‍यक्ति जानकारी अपडेट करने के लिए एक ही तरह का फॉर्म यूज करेंगे।

NRI के लिए ये होगा फॉर्म॥

जिन NRI के पास भारत से बाहर के पते का प्रमाण है, उनके लिए नामांकन और अपडेट के लिए फॉर्म 2 का उपयोग किया जाएगा। वही भारतीय पते वाले एनआरआई फॉर्म 3 का उपयोग कर सकते हैं, जिनकी उम्र 5 वर्ष और 18 वर्ष के बीच है. फॉर्म 4 का यूज एनआरआई के बच्‍चे विदेशी पते के साथ कर सकते हैं। इसी तरह फॉर्म 5,6,7,8 और 9 तक फॉर्म अलग-अलग कैटेगरी के लिए जारी किया गया है।

Leave a Reply