नई दिल्ली। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भारतीय रेलवे भी तैयारियां कर रहा है। एक तरफ जहां देश के कोने-कोने से अयोध्या के लिए ट्रेनों की बढ़ती डिमांड पर रेलवे काम कर रहा है तो वहीं दूसरी तरह प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन के लिए भी रेलवे ने खास योजना तैयार की है। न्यूज एजेंसी ANI ने रेलवे सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि भारतीय रेलवे २२ जनवरी को देशभर में रेलवे स्टेशनों पर मौजूद स्क्रिनों में से कम से कम नौ हजार स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग करेगा।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दिल्ली में बैंड की मांग॥
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दिल्ली के मंदिरों में सैकड़ों कार्यक्रमों के आयोजित किए जाएंगे। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, बाजारों और मंदिरों में 1,500 से अधिक ऐसे आयोजन होंगे और श्रद्धालुओं एवं उत्सव के उत्साह को बढ़ाने के लिए इन कार्यक्रमों के दौरान भक्ति गीत और भजन प्रस्तुत करने के लिए बैंड बुक किए गए हैं।
दिल्ली में शादी के मौसम की शुरुआत होने के बीच, प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्सव भी आयोजित किये जा रहे हैं। इसलिए बैंड को बुकिंग के कई अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं जो शादी के मौसम में आमतौर पर होने वाली बुकिंग की तुलना में कहीं अधिक है।
जिया बैंड के मालिक सत्या अनिल थडानी ने कहा, ‘‘इस साल ‘राम बारात’ निकाले जाने के कारण ढोल और बैंड की मांग में काफी वृद्धि देखी गई है। हम अपने दिन की शुरुआत सुबह चार बजे से करेंगे। छोटे और बड़े, दोनों तरह के बैंड इसके लिए तैयारी कर रहे हैं।’’ थडानी ने कहा कि उन्होंने 21 और 22 जनवरी के अनुरोधों को पूरा करने के लिए बैंड के सदस्यों को छोटी छोटी टीम में बांटा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल बैंड की मांग में 50-60 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।’’