Arunachal PradeshState

अरुणाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने दो नए जिले बनाने की दी मंजूरी, जिलों की संख्या बढ़कर 28 हुई।

Arunachal Pradesh Cabinet Approves Keyi Panyor, Bichom As New Districts.

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के मंत्रिमंडल ने प्रशासन के कामकाम को आसान बनाने के लिए दो नए जिले बनाने को स्वीकृति दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की एक बैठक में नए जिले बनाने का फैसला किया गया।

मंत्रिमंडल ने लोअर सुबनसिरी से केयी पनयोर जिला और ईस्ट तथा वेस्ट कामेंग जिलों से बिचोम जिला बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही इस पूर्वोत्तर राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर अब 28 हो जाएगी।

मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया कि आठ फरवरी से शुरू होने वाले राज्य विधानसभा के आगामी बजट सत्र में अरुणाचल प्रदेश (जिलों का पुनर्गठन) (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया जाएगा। सरकार के प्रवक्ता बमांग फेलिक्स ने बताया कि केयी पनयोर जिले का मुख्यालय याचुरी (तेर गापिन-सैम साथ इलाके) में होगा।

फेलिक्स ने बताया कि नए जिले में ग्रुप-ए, ग्रुप-बी गैर राजपत्रित, ग्रुप-सी, एमटीएस और एएलसी पदों के लिए 67 पद भी सृजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नापांगफुंग को बिचोम जिले का मुख्यालय घोषित किया गया है।

Leave a Reply