Madhya PradeshState

रायसेन में गैस टैंकर के गड्ढे में गिरने से लगी आग, चालक समेत दो लोगों की मौत।

2 Charred To Death As Gas Tanker Catches Fire After Falling Into Gorge In Madhya Pradesh.

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। एक गैस टैंकर सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद देखते ही देखते टैंकर आग का गोला बन गया। टैंकर चला रहे ड्राइवर और क्लिनर की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं आसपास के झोपड़ियों में भी आग लगने की बात बताई जा रही है।

दरअसल, रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलवाली के पास नेशनल हाईवे 45 पर गैस से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से उसमें भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ड्राइवर और क्लिनर टैंकर से नहीं निकल पाए और दोनों की आग में जलने से मौत हो गई।

ड्राइवर और क्लिनर की मौत॥

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर तत्काल पुलिस पहुंची है। पुलिस ने फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पा लिया है। एसडीओपी अदिति सक्सेना ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद टैंकर का निरीक्षण किया गया, जिसमें दो शव मिले हैं। एक शव ड्राइवर और एक शव क्लिनर का है। वहीं आग लगने से पास के गांव की तीन झोपड़ियां भी जल का खाक हो गई। पुलिस घटनास्थल पर निरीक्षण कर रही है।

आसपास की झोपड़ियां भी जलीं॥

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर तत्काल पुलिस पहुंची है। पुलिस ने फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पा लिया है। एसडीओपी अदिति सक्सेना ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद टैंकर का निरीक्षण किया गया, जिसमें दो शव मिले हैं। एक शव ड्राइवर और एक शव क्लिनर का है। वहीं आग लगने से पास के गांव की तीन झोपड़ियां भी जल का खाक हो गई। पुलिस घटनास्थल पर निरीक्षण कर रही है।

Leave a Reply