UP NewsUttarakhand

लोकसभा के बाद सपा ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट।

UP Assembly bypolls: Samajwadi Party announces candidates for three seats.

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। ददरौला से अवधेश कुमार वर्मा, गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र से राकेश यादव और दुद्धी से विजय सिंह गोंडा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। सभी सीटों पर वोटिंग सात चरणों में सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही होगी।

इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सपा ने ददरौला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अवधेश कुमार वर्मा को उम्मीदवार बताया है। बता दें बीजेपी ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं।

इसके साथ ही सपा ने गैंसड़ी सीट से राकेश यादव को कैंडिडेट बनाया गया है। जबकि दुद्धी सीट से विजय कुमार गोंड को सपा ने प्रत्याशी घोषित किया है। समाजवादी पार्टी के आधिकारिक एक्स पर लिस्ट जारी कर दी गई है। वहीं समाजवादी पार्टी ने लखनऊ पूर्वी सीट होने वाले उपचुनाव के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सपा ने लखनऊ पूर्वी सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

वहीं यूपी में लोकसभा चुनाव सात चरणों में सम्पन्न हुआ है। उन्ही चरणों में विधानसभा उपचुनाव भी होने हैं। ददरौल विधानसभा सीट पर चौथे चरण यानी 13 मई को वोट पड़ेंगे। इसके साथ ही लखनऊ पूर्वी सीट पर पांचवे चरण यानी 20 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा गैंसड़ी विधानसभा सीट पर छठे चरण के साथ यानी 25 मई को वोट पड़ेंगे। जबकि दुद्धी विधानसभा सीट पर सातवें चरण में यानी 1 जून को वोट डाले जाएंगे। सभी के रिजल्ट लोकसभा सीट के साथ ही 4 जून को आएंगे।

Leave a Reply