बिजनेस

सोना पहली बार ₹70 हजार के करीब पहुंचा: इस साल ₹75,000 तक जा सकता है, सिल्वर में भी तेजी।

Gold Price Hits All Time Record, Reached 70 Thousand Nearly.

US फेड के फैसले के बाद लगातार तेजी के रेकॉर्ड बना रहा गोल्ड बुधवार को 69,364 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया। गोल्ड को देखकर सिल्वर भी तेजी के मोड में आई और 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम को क्रॉस कर गई। गोल्ड-सिल्वर में आई इस तेजी ने खरीदारों को चिंता में डाल दिया है। झवेरी बाजार में रिटेल काउंटर्स पर खरीदार इस लेवल पर पुराना गोल्ड बेचते हुए देखे गए। उम्मेदमल त्रिलोकचंद झवेरी के प्रमुख कुमार जैन ने बताया, ‘लोगों के दिमाग में तेजी इस कदर आ गई है कि वे गोल्ड को 75,000 रुपये पर देख रहे हैं। तो इस लेवल पर जिन घरों में शादियां हैं, वे भारी सेट बनवाने के लुिए ओल्ड गोल्ड रिसाइकल कर रहे हैं और छोटी जूलरी के लिए लोग कुछ नगदी और कुछ पुराने आइटम लेकर काउंटर पर जुटे हुए हैं। अब ओल्ड गोल्ड तेजी से निकल रहा।’

गोल्ड में पुलबैक आना चाहिए॥

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने बताया कि US फेड के फैसले के बाद से एकाएक गोल्ड में रैली आई है और इसमें 8000 रुपये गोल्ड में बढ़ गए। पिछले 6 महीनों में इसमें 23 पर्सेंट की तेजी आई है और मार्च की रैली देखते हुए अब यह 72,500 रुपये प्रति दस ग्राम तक दिख सकता है। अभी इसमें बाइंग एक्टिविटी नहीं दिखेगी। हां, इसमें पोटेंशियल रिस्क है और अब इसमें पुल-बैक या गिरावट आनी चाहिए। यह हमें एक बार फिर कुछ समय तक 65,000 रुपये (2150 डॉलर)पर दिखाई दे सकता है। अभी ओल्ड गोल्ड घरों से निकलेगा। लॉन्ग टर्म आउटलुक पोजिटिव है और अभी मार्केट में एक पुलबैक लग रहा है।’

IBJA के नैशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा कि अमेरिका में महंगाई बढ़ी हुई है, लेकिन बावजूद इसके कम ब्याज दरों की संभावना के चलते गोल्ड निवेशकों के लिए आकर्षक निवेश बन जाता है, ḥइसलिए कीमतों में वृद्धि हो रही। सभी के लिए सलाह है कि इस रेट पर थोड़ा-थोड़ा ही खरीदें, क्योंकि हिस्टोरिकली एेसा देखा गया है कि गोल्ड नया टॉप बनाने के बाद गिरता है।

सिल्वर में अच्छी तेजी दिख रही॥

पिछले 6 महीनों में गोल्ड के मुकाबले धीरे-धीरे बढ़ रही सिल्वर में अचानक तेजी दिखाई दे रही है। बुधवार को सिल्वर एससीएक्स में 78,250 पर ट्रेड कर रही थी। सिल्वर एंपोरियम के प्रमुख राहुल मेहता कहते हैं, ‘गोल्ड में जिस गति से तेजी आई, उस गति से सिल्वर में नहीं आई। सिल्वर अब गोल्ड की तेजी को कैच-अप कर रही है। ऐसे में सिल्वर में और तेजी की उम्मीद है। सिल्वर 5-5-2023 में 78,292 रुपये पर थी और आज उसी लेवल पर आ गई है। अब आगे सिल्वर में अच्छी स्ट्रेंथ दिख रही है। सिल्वर अगर 95,000 प्रति किलो तक दिख जाए तो आश्चर्य नहीं।। हां, निवेशकों को एडवाइज है कि वे इस रेट पर प्रॉ‌फिट बुक करें और शांति से बैठें। कोई भी चीज उपर जाती है, वह एक बार नीचे भी आती है। नफा बुक करके बैठ जाएं।’

Leave a Reply