आस्था

10 मई दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, केदारनाथ-बद्रीनाथ की तारीख भी जानें।

Shri Gangotri Dham to reopen for devotees on May 10, announces temple committee.

देहरादून/उत्तरकाशी। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 10 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम कपाट अभिजीत मुहूर्त में खुलेंगे। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट भी 10 मई को खुलने जा रहे हैं। वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। आज श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति ने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा (मुखीमठ) में गंगोत्री धाम के कपाट खोलने का मुहूर्त तय किया गया। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ .हरीश कुमार गौड़ ने बताया कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर अपराह्न 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में श्री गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय अभी तय किया जाना है।

10 मई को सुबह सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश कुमार गौड़ ने बताया कि जारी पंच केदार में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खुलने की तिथि और तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि शनिवार 13 अप्रैल बैशाखी के शुभ अवसर पर तय हो जाएगी।

पहली बार रथ पर निकलेगी मां गंगा की उत्सव डोली॥

गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद यह पहला अवसर होगा कि जब मां गंगा जांगला से गंगोत्री तक रथ पर सवार होकर निकलेंगी। तीर्थ पुरोहित सुरेश सेमवाल के अनुसार सनातनी गंगा फाउंडेशन ने मां गंगा के धाम के लिए सनातनी गंगा फाउंडेशन की ओर से रक्तदान किया गया है। इस रथ पर मां गंगा की उत्सव डोली जांगला से गंगोत्री तक बैठकर जाएगी। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि मां गंगा की उत्सव डोली 9 मई को अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा से दोपहर 12 बज कर 20 मिनट पर गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी जो रात्रि को भैरव घाटी में विश्राम करेगी। 10 मई को मां गंगा की डोली सुबह 10 बजे गंगोत्री धाम पहुंचेगी।

जहां विधिवत पूजा करने के बाद अभिजीत मुहूर्त में 12 बज कर 25 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट दर्शन श्रद्धालुओं के दर्शनाथ खोल दिए जाएंगे। अगले 6 महीने तक मां गंगा के दर्शन गंगोत्री धाम में होंगे। वही 10 में को ही अक्षय तृतीया के अवसर पर यमुनोत्री धाम के कपाट भी खोले जाएंगे। 14 अप्रैल को यमुना जयंती के अवसर पर यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने का समय और मुहूर्त तय किया जाएगा।

11वें ज्योर्तिलिंग बाबा केदारनाथ धाम॥

विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह के समय अभिजीत मुहूर्त में सात बजे खुलेंगे। पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट खुलने की तिथि तय हुई। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति की पांच मई को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पूजा होगी। पंचमुखी डोली छह मई को केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। यह पंचमुखी डोली नौ मई की शाम केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

12 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट॥

इससे पहले बद्रीनाथ धाम के कपाट के खुलने की तारीख भी तय कर ली गई है। चमोली जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 12 मई (रविवार) को प्रात: 6 बजे खुलेंगे। चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। इसके साथ ही चारधाम की यात्रा से पहले बद्रीनाथ और केदारनाथ में अस्पताल शुरू हो जाएंगे।

Leave a Reply