Hint

फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और कृति सेनन पहुंचे काशी, बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन।

वाराणसी। फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और कृति सेनन रविवार को वाराणसी पहुंचे। उनके साथ इंडियन फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट जानी-मानी हस्तियां सीधे बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने विधि-विधान से बाबा का पूजन किया।

बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह, कृति सेनन और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा 14 अप्रैल को वाराणसी पहुंचे। यहां पर तीनों ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और बाबा का आशीर्वाद लिया। रणवीर और कृति को एकसाथ देखकर फैंस चौंक गए। और इसी के साथ रणवीर की अपकमिंग मूवी ‘डॉन 3’ की भी चर्चा तेज हो गई है, जिसमें कियारा आडवाणी हीरोइन हैं।

रणवीर सिंह और कृति सेनन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सिर पर पल्लू रखे कृति सेनन और हाथ जोड़े रणवीर, दोनों ही बाबा विश्वनाथ की भक्ति में रमे नजर आए। इन्हें अपने बीच पाकर फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

Exit mobile version