Himachal Pradesh

BJP प्रत्याशी कंगना रनौत ने धर्मशाला में दलाई लामा से की मुलाकात।

Kangana Ranaut meets Dalai Lama in Dharamshala ahead of Lok Sabha polls.

धर्मशाला। बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार कंगना रनौत ने सोमवार सुबह यहां तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जयराम ठाकुर भी उनके साथ थे। रनौत ने कहा, ‘‘दलाई लामा से मिलना एक अद्भुत अनुभव है। यह एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं जीवन भर याद रखूंगी ।’’

मुलाकात के बाद कंगना ने अपना चुनाव अभियान जारी रखा और चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र की यात्रा की। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच बेहद करीबी मुकाबला हो सकता है, यहां कंगना का मुकाबला प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह से है।

Leave a Reply