EducationUttar Pradesh

यूपी बोर्ड 2024 रिजल्ट जारी, सीतापुर की प्राची ने हाईस्कूल व शुभम ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में किया टॉप।

UP Board 10th Result 2024 out.

लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम की घोषणा सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने की है। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.55 है जबकि इंटरमीडिएट में 82.60 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। यूपीएमएसपी ने ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर लिंक भी एक्टिव कर दिया है।

हाईस्कूल की परीक्षा में सीतापुर जिले की प्राची निगम ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने 600 में 591 अंक प्राप्त किए। प्राची निगम के पिता चंद्रप्रकाश निगम भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष हैं। प्राची बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद, सीतापुर की छात्रा हैं।

प्राची इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कॅरिअर बनाना चाहती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता औरगुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि मैंने प्रतिदिन नियम से पढ़ाई की है और तनाव नहीं लिया। उनका सक्सेस मन्त्रा है कि नियमित पढ़ें और तनाव न लें। रिवीजन जरूर करें। शिक्षकों की टिप्स फॉलो करें।

वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में सीतापुर जिले के ही शुभम वर्मा ने 500 में 489 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। शुभम भी बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद, सीतापुर के छात्र हैं।

10वीं के ये हैं टॉपर॥

प्राची निगम – 98.50
दीपिका सोनकर – 98.33
नव्या सिंह – 98 प्रतिशत
स्वाति सिंह – 98 प्रतिशत
दिपांशी सिंह – 98 प्रतिशत

Leave a Reply