Bollywood

रणवीर सिंह डीपफेक वीडियो: एक्टर के पिता जगजीत सिंह भवनानी ने X यूजर के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Cyber police register case against X user over 'deepfake' video of Ranveer Singh.

बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिससे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की तकनील डीपफेक की मदद से छेड़छाड़ कर दी गई थी। अब इस मामले में एक्टर के पिता जगजीत सिंह भवनानी ने लीगल एक्शन लिया है। उन्होंने ट्विटर यूजर (एक्स) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। आइये जानते हैं पूरा मामला।

महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने मंगलवार को एक X यूजर के खिलाफ कथित तौर पर एक ‘डीपफेक’ या हेरफेर किया गया वीडियो अपलोड करने के लिए एफआईआर दर्ज की। इस डीपफेक वीडियो में रणवीर कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करने की अपील करते नजर आए थे और पीएम मोदी की आलोचना करते हुए। रणवीर के पिता ने एक्स यूजर @sjataindia1st के खिलाफ शिकायत की, जिसके बाद केस दर्ज किया गया।

रणवीर के पिता ने कहा- किसी राजनीतिक दल से उसका कोई संबंध नहीं है।

रणवीर सिंह के उस वीडियो से छेड़छाड़ हुई, जिसमें वो काशी में एक इंटरव्यू दे रहे थे। एक्टर के पिता ने शिकायत में कहा, ‘रणवीर सिंह ने कभी ऐसा नहीं कहा और उनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है।’

इन धाराओं में केस हुआ दर्ज॥

अधिकारी ने बताया कि FIR भारतीय दंड संहिता की धारा 417 (धोखाधड़ी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धाराओं सहित संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई थी। मामले की जांच जारी है।

आमिर खान का भी डीपफेक वीडियो॥

बीते दिनों आमिर खान का भी डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। इस संबंध में उन्होंने भी अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस वीडियो में वो कथित तौर पर एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करते हुए दिख रहे थे।

Leave a Reply