Madhya PradeshPolitics

कांग्रेस कैंडिडेट अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन, BJP में शामिल; सीएम शिवराज ने ली चुटकी।

Congress's Indore Candidate Akshay Kanti Bamb Withdraws Nomination, Joins BJP.

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा सीट पर भी आखिरी वक्त में खेला हो गया है। कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया है। ऐसे में कांग्रेस के पास इंदौर में कोई उम्मीदवार नहीं बचा है। बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नॉमिनेशन जाकर वापस लिया है। यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। बीजेपी ने इंदौर से शंकर लालवानी को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका॥

इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है। कांति बम को कांग्रेस ने पहली बार उम्मीदवार बनाया था। अक्षय कांति बम पेशे से कारोबारी हैं। नामांकन फॉर्म भरने के दौरान अक्षय कांति बम ने खुलासा किया था कि वह 14 लाख की घड़ी पहनते हैं। उनके पास पत्नी को मिलाकर करीब 87 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

दरअसल, विधानसभा चुनाव में इंदौर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। इंदौर में किसी सीट पर कांग्रेस को जीत नहीं मिली थी। वहीं, बीजेपी के सामने चुनाव लड़ने के लिए भी कोई नहीं बचा था। इसके बाद पार्टी ने अक्षय कांति बम पर दांव लगाया था। नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद अक्षय कांति बम लगातार चुनाव प्रचार कर रहे थे। आज नामांकन वापस लेने का आखिरी वक्त था। कलेक्ट्रेट जाकर अक्षय कांति बम ने नॉमिनेशन वापस ले लिया है।

बीजेपी में शामिल॥

नॉमिनेशन वापस लेने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वह एमपी सरकार के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ उनकी गाड़ी में नजर आए हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने गाड़ी में उनकी साथ सेल्फी ली है। साथ ही उसकी तस्वीर शेयर की है।

शिवराज सिंह चौहान ने ली चुटकी॥

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के अब उम्मीदवार नहीं टिक रहे हैं। चुनाव से पहले वह भागकर जा रहे हैं।

28 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस॥

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 28 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। खजुराहो लोकसभा सीट पार्टी ने सपा दे दिया है। मध्य प्रदेश में 12 सीटों पर वोटिंग हो गई है। दो चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। इंदौर में चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग है। इससे पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका है।

Leave a Reply