नई दिल्ली। पिछले दिनों राजधानी के स्कूलों में बम की धमकी भरे ईमेल के बाद आज दिल्ली के कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिलने से सनसनी मच गई। वीकेंड के दिनों में सबसे अधिक चहल पहल वाले इलाके कनॉट प्लेस के N ब्लॉक में एक लावारिस बैग की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया और बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया। बता दें कि मौके पर दमकल विभाग से लेकर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है। हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
लोग बनाने लगे थे वीडियो॥
कनॉट प्लेस को रील बनाने का इतना शौक लग गया है N ब्लॉक में ये बैग लावारिस बैग मिला तो वहां खड़े लगा इसकी फोटो और वीडियो बनाने लगे। पुलिस ने बड़ी ही मुश्किल से इन लोगों को समझाया कि यहां कोई खेल नहीं चल रहा है ये कोई खिलौना नहीं है जिसका आप वीडियो बना रहे हो। बता दें कि लोगों को हटाने के बाद पुलिस ने उस लावारिस बैग की जांच की हालांकि उन्हें उस बैग से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है आगे की जांच वो कर रहा है।
1 मई को मिली थी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी॥
बता दें कि चंद दिन पहले 1 मई को दिल्ली के 150 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इन स्कूलों को ईमेल भेजा गया था कि उनके स्कूल परिसर में बम रखा हुआ है। हालांकि पूरे दिन खोजबीन के बाद ये ईमेल महज एक अफवाह निकली है। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि ये ईमेल कहां से आया था। इसके पीछे कहीं कोई आतंकी संगठन का हाथ तो नहीं है? ऐसे में उस घटना के चंद दिन बाद 4 मई को कनॉट प्लेस में बैग मिलने से सनसनी मच गई है।