Madhya PradeshState

मध्य प्रदेश के उज्जैन में वैन के ट्रक से टकराने से दो लोगों की मौत, आठ घायल।

Two Persons Killed, Eight Injured as Speeding Van Hits Truck in Madhya Pradesh.

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक तेज रफ्तार वैन के, सड़क के किनारे खड़े डंपर ट्रक से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर उन्हेल-नागदा मार्ग पर हुई। पुलिस ने बताया कि जिस समय वैन ने ट्रक को टक्कर मारी, उस समय ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था। उन्हेल थाना प्रभारी ने बताया कि सावित्री बाई (35) और पूजा (12) नामक दो महिलाओं की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित वैन में सवार थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है, तीन अन्य का इलाज उज्जैन जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो अन्य को छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply