नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी 49 संसदीय क्षेत्रों में सोमवार को मतदान संपन्न हुआ। इसके अलावा, ओडिशा में विधानसभा के लिए 35 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया। पांचवें चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ।

पांचवें चरण में शामिल राज्य और केंद्र शासित प्रदेश बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल थे। मुंबई, अमेठी, ठाणे और लखनऊ जैसे उल्लेखनीय शहरों में मतदान हुआ, ये क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से कम मतदान प्रतिशत के लिए जाने जाते हैं। साथ ही साथ आज मुंबई में भी मतदान हुआ। बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज मतदान करने पहुंचे। इन्होंने जनता से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है।
वही बिहार में सोमवार को आम चुनाव के पांचवें चरण के तहत पांच लोकसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 52.35 प्रतिशत मतदान हुआ। सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में शाम पांच बजे तक क्रमशः 53.13 प्रतिशत, 49.01 प्रतिशत, 55.30 प्रतिशत, 50.46 प्रतिशत और 53.81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। आम चुनाव के पांचवें चरण पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीट पर सोमवार को पांच बजे तक 73 प्रतिशत मतदान हुआ। आरामबाग संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 76.90 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद बनगांव में 75.73 प्रतिशत, उलुबेरिया में 74.50 प्रतिशत, हुगली में 74.14 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 71.18 प्रतिशत,हावड़ा और बैरकपुर लोकसभा क्षेत्रों में 68.84-68.84 प्रतिशत मतदान हुआ।
झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर सोमवार को शाम पांच बजे तक 61.90 प्रतिशत मतदान हुआ। चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। शाम पांच बजे तक सबसे अधिक हजारीबाग निर्वाचन क्षेत्र में 63.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि कोडरमा और चतरा सीट पर क्रमश:61. 60 प्रतिशत और 60.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य की तीनों सीट पर कुल 61. 90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीट पर सोमवार को शाम पांच बजे तक औसतन 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत प्रदेश की 14 लोकसभा सीट के लिए और एक लखनऊ-पूर्वी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ। पांचवें चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं स्मृति ईरानी समेत जहां पांच केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मतदाताओं की कसौटी पर हैं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक अमेठी में 52.68 प्रतिशत, बांदा में 57.38 प्रतिशत, बाराबंकी में 64.86 प्रतिशत, फैजाबाद में 57.36 प्रतिशत, फतेहपुर में 54.56 प्रतिशत, गोंडा में 50.21 प्रतिशत, हमीरपुर में 57.83 प्रतिशत, जालौन में 53.73 प्रतिशत, झांसी में 61.18 प्रतिशत, कैसरगंज में 53.92 प्रतिशत, कौशांबी में 50.65 प्रतिशत, लखनऊ में 49.88 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 60.10 प्रतिशत और रायबरेली में 56.26 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शाम पांच बजे तक 50.16 प्रतिशत वोट पड़े।
क्रिकेटर, राजनेता और फिल्मी हस्तियों ने किया मतदान…

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, जो पिछले दो-तीन दिनों से कान फिल्म फेस्टिवल 2024 की वजह से सुर्खियों में छाई हुई थीं। हाथ में फ्रैक्चर के बावजूद वह बेटी के साथ उस इवेंट में शामिल होने के लिए फ्रांस रवाना हुई थीं। अब उन्होंने उसी स्थिति में वोट भी डाला और एक भारतीय नागरिक होने के कर्तव्य को पूरा किया। हालांकि इस दौरान वह अकेले ही दिखाई दीं। लाइन में लगकर एक्ट्रेस ने वोट डाला और उसके बाद पपाराजी को पोज दिया। वहीं, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी उसी बूथ पर दूसरी गाड़ी से पहुंचे और वोट डालकर रवाना हो गए। इस दौरान अभिषेक बच्चन भी नजर नहीं आए।

शाहरुख खान ने भी लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग किया है।सुपरस्टार ने अपनी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और बेटे आर्यन खान सगं पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान उनके छोटे बेटे अबराम भी उनके साथ नजर आए।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी अपना वोट दे दिया है। वे दुबई से खास मतदान करने भारत आए थे और उन्होंने पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इससे पहले सलमान खान ने एक पोस्ट के जरिए लोगों से वोट देने की अपील की थी।उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था- ‘चाहे जो हो जाए, मैं साल के 365 दिन एक्सरसाइज करता हूं।अब मैं 20 मई को अपने मताधिकार को एक्सरसाइज करूंगा चाहे जो हो जाए. तो जो करना है करो, लेकिन जाओ और वोट दो। भारत माता को परेशान मत करो. भारत माता की जय.।

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने वोट डालने के बाद कहा, “मैंने अपना वोट डाल दिया है. भारत के सभी नागरिकों को वोट करना चाहिए।”

अपना वोट डालने के बाद अभिनेता अनुपम खेर कहते हैं, “आज लोकतंत्र का त्योहार है और हमें बाहर आना चाहिए और अगले 5 वर्षों के लिए अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान करना चाहिए…”

आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने भी पोलिंग बूथ पहुंचे। आमिर खान ने वोट डालने के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘सभी हिंदुस्तानियों को अपील करना चाहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा पर्सेंटेज में लोग आएं।’ आमिर खान ने आगे कहा, ‘हर एक इंसान बाहर आए और अपना वोट कास्ट करे। हमारे इस विशाल लोकतंत्र का हिस्सा बने। इसका प्रोसेस बने। ये हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम आएं और वोट करें। तो मैं सभी से अपील करूंगा कि प्लीज बाहर आएं और वोट करें। अपना वोट बर्बाद ना करें। यूथ, बुजुर्गों, महिलाओं, पुरुषों… हर इंसान को आना चाहिए और वोट देना चाहिए।’

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वोट डालने के बाद लोगों से की मतदान की अपील।

पांचवें चरण के मतदान में धर्मेद्र ने भी मतदान किया और पैपाराजी के सामने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए पोज भी किया।

पांचवें चरण के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अभिनेता इमरान हाशमी अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई।

अभिनेता फरहान अख्तर और निर्देशक जोया अख्तर ने वोट डाला और सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

वोट डालने के बाद अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “बड़ी संख्या में लोग वोट करने आ रहे हैं. हां, (400 पार) सफल होगा।”

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा, “सभी लोगों से अपील है कि आकर मतदान जरूर करें…”

परेश रावल ने भी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया। मतदान करने आए परेश रावल ने कहा, “आप कहोगे कि सरकार ये नहीं करती, सरकार वो नहीं करती। अभी आज आप मतदान नहीं करोगे तो उसके लिए जिम्मेदार आप हो, जिसने मतदान नहीं किया वो जिम्मेदार है. और सरकार जिम्मेदार नहीं है…जो वोट नहीं करते उनको कुछ न कुछ तो…होना चाहिए कोई प्रावधान कि..या तो उनका टैक्स बढ़ा दो, कुछ न कुछ तो सज़ा या रिएक्शन तो होना चाहिए।”

ऋतिक रोशन ने कहा, “वोट देने से पहले उम्मीदवारों का अध्ययन करें, जानें कि आप किसे वोट दे रहे हैं।”

उद्धव ठाकरे भी अपनी पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे।

वरुण धवन समेत कई सितारे अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, मैं सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करता हूं क्योंकि यह देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।”

मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अभिनेत्री विद्या बालन अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही का निशान दिखाया।

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख, मायावती ने भी आज मतदान किया। मायावती सुबह 7 बजे पोलिंग बूथ पर पहुंचीं। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. मैं सभी राजनीतिक दलों से विकास और लोगों के कल्याण के मुद्दों को प्राथमिकता देने का अनुरोध करती हूं। चाहे वह बीजेपी हो या कांग्रेस, सभी दल कहते हैं कि वे सरकार बना रहे हैं, लेकिन नतीजे घोषित होने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।’

यूपी की लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वो भी आज मतदान करने पहुंचे।

अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से है। पिछले लोकसभा चुनाव में ईरानी ने राहुल गांधी को हराकर कांग्रेस के गढ़ पर कब्जा किया था।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पोलिंग बूथ लीला टिकरा के बूथ संख्या 347 पर अपना वोट डाला। सांसद ने लाइन में लगकर अपना वोट डाला है।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “… आप जल्द से जल्द अपने मतदान केंद्र जाकर इस उत्सव में सहभागी बनें। भारत और इसके भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी है इसका निर्वहन करें। मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव में विकसित भारत के संकल्प के साथ गरीब कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक नेता को मैंने अपना मत दिया। अभिलाषी हूं कि जनता अपना प्यार उन्हें देगी।”

राधे मां ने भी वोट डाला। उन्होंने कहा कि जो देश का विकास करने वाले नेता हैं, उनके लिए वोट किया है।