Election 2024Uttar Pradesh

पीएम मोदी के ‘गढ़’ में राहुल-अखिलेश, कहा, हम लोग डबल ताकत हो गए हैं, वो डबल जीरो।

Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav hold rally in Varanasi.

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान संपन्न हो चुका हैं। अब सातवें चरण में देश के 57 लोकसभा सीटों पर 1 जून को चुनाव होना हैं। इन 57 सीटों में से एक प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय छेत्र वाराणसी भी शामिल हैं। पीएम मोदी ने 13 मई को काशी में एक बड़ा रोड शो किया था, और दूसरे दिन 14 मई को वाराणसी सीट से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया था।

वही 25 मई को काशी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने एक बड़ा रोड शो किया था। अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को काशी पहुंचे। उन्होने वाराणसी लोकसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में संयुक्त जनसभा में जनता से वोट अपील की। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ये जोश और उत्साह इस बार परिवर्तन के लिए वोट करने जा रहा है। इस बार का चुनाव ऐसा चुनाव उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रही है कि क्योटो की सीट भी हारने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम लोग डबल ताकत हो गए हैं, वो डबल जीरो हो गए हैं। जो कहते थे कि हम डबल इंजन की सरकार है उन्होंने यहां के लोगों के साथ धोखा करने का काम किया है। डबल इंजन का यहां धुआं निकलता दिखाई दे रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि जो घबराए हुए लोग हैं, हम लोगों को शहजादा बोल रहे हैं, वो सुन लें दोनों शहजादे इस बार शह देने जा रहे हैं, मात भी देंगे। जिन्होंने मां गंगा की कसम खा करके कहा था मां गंगा साफ हो जाएंगी, मां गंगा तो साफ नहीं हुईं लेकिन जितना भी बजट आया था सब साफ हो गया।

उन्होंने कहा कि ना निवेश आया, ना कारखाने लगे , आज 10 साल बाद जब पीछे मुड़कर देखते हैं तो ये दीवाली का रॉकेट भी नहीं बना पाए। बनारस वाले जानते होंगे वो सुतली का बम भी नहीं बना पाए, ये जो जी-20 का आयोजन हुआ था, जी-20 का मतलब है 2 गुजरात के बाकी बीजेपी के जीरो।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जो 4 सौ पार का नारा लगा रहे थे, उनको डर सता रहा है 4 सौ हार का। इस बार देश की 140 करोड़ जनता इनको 140 सीट के लिए भी तरसा देगी। उन्होंने कहा कि अब तो भाषा भी बदल गई, अब तो क्योटो की हार से जबान भी लड़खड़ाने लगी है, ये देश की जनता उनकी पुरानी कहानियों को सुनना नहीं चाहती है। आप क्योटो से जिता देना हम लोग खुशियों के दिन ले आएंगे।

उन्होंने कहा कि जो नारी सम्मान की बात कर रहे थे, वो कुछ कुछ याद दिला रहे थे लेकिन प्रधान सांसद ये भूल गए कि बीएचयू में जो बेटियों के साथ घटना हुई थी वो सब बीजेपी के लोग थे।

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चमचों ने सवाल किया हिंदुस्तान में अमीर लोग अमीर हो रहे हैं गरीब लोग गरीब इसके बारे में क्या सोचते हो, नरेंद्र मोदी ने कहा कि तुम क्या चाहते हो मैं सबको गरीब बना दूं। इन्होंने 16 लाख करोड़ रुपए अमीरों के माफ किए, अब हम करोड़ो रूपए गरीब परिवारों को देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के सभी गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी, हर परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा, 5 जुलाई को आप अपना बैंक अकाउंट देखोगे तो INDIA की सरकार ने खटाक से 8500 रुपए डाले होंगे।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। कहा, मोदी कहते हैं कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं। मुझे ऊपर से परमात्मा ने भेजा है। हम सब बायोलॉजिकल हैं। मोदी को परमात्मा ने भेजा है मिशन पर। मिशन कौन सा, अडानी-अंबानी का काम कराने के लिए। नरेंद्र मोदी पान वालों पर जीएसटी लगा देते हैं। आपके परमात्मा कैसे हैं। अंबानी-अडानी की सरकार चलाते हैं।

उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपया अरबपतियों का माफ किया। कुछ दिनों पहले एक अमीर घर के लड़के ने पूना में करोड़ों की गाड़ी से दो लोगों की हत्या कर दी। कोर्ट ने उससे कहा-300 शब्दों का निबंध लिखो। बनारस में ऐसा होता तो कोर्ट क्यों नहीं कहता। ऑटो, बस, किसी स्कूटर वाले से ऐसा हो जाए तो उससे निबंध लिखने को कहा जाएगा क्या? ये है नरेंद्र मोदी का हिंदुस्तान।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों से बिना पूछे जमीन ली जाती है। उन्हीं चमचों ने मोदी से सवाल किया कि हिंदुस्तान में अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं। मोदी ने 20-25 सेकेंड सोचा, फिर चमचों से कहते हैं, तुम क्या चाहते हो, सबको गरीब बना दूं।

राहुल गांधी बोले- हम चाहते हैं, जो आप उनके लिए करते हैं, वही गरीबों के लिए करिए। इंडिया गठबंधन लाखों करोड़ रुपये गरीबों के एकाउंट में डालने जा रहा हैं।

उन्होने कहा कि महालक्षमी योजना में हर परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा। जिनकी जमीन छीनी गई है उनके नाम, बेरोजागरों के नाम, महिलाओं के नाम, छोटे कारोबारियों के नाम उस लिस्ट में आएंगे। 5 जुलाई को जब आप अपना एकाउंट देखेंगे तो खटाक से 8500 रुपये मिलेंगे। हर महीने खटाखट, लाखों करोड़ रुपये हम आपको देने जा रहे हैं। कहा कि हम जमीन अधिग्रहण बिल लेकर आए थे।

इन्होंने हमें धमकाया। काशी के किसानों सुन लो, हम आपका कर्जा माफ करने जा रहे हैं। सही दाम अनाज का मिलेगा। पहली बार बनारसी साड़ी वालों पर, पान बनाने वालों पर जीएसटी लागू हुई। हम इसे सरल बनाएंगे. एक जीएसटी होगी। छोटे व्यापारियों के लिए अलग जीएसटी होगी। आंगनबाड़ी को दोगुना मानदेय मिलेगा।

राहुल गांधी ने कहा, मोदी ने सेना का और हिंदुस्तान के देशभक्त युवाओं का अपमान किया। जवानों को मजदूर बनाया। अग्निवीर को हम रद्द करेंगे। इस योजना को हम 4 जून के बाद कूड़ेदान में फेंकने जा रहे हैं। एक तरह का जवान होगा। मोदी चाहते हैं, अमीर घर के लोगों को पेंशन मिले, कैंटीन मिले, सुविधा मिले, गरीब घर के बच्चों को शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा।

राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो 30 लाख सरकारी नौकरी देंगे। सच्चाई ये है कि मोदी ने नोटबंदी की, रोजगार छीना। अरबपतियों को फायदा पहुंचाया।

उन्होने कहा कि, महालक्ष्मी योजनासे अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। गरीबों, युवाओं, महिलाओं के बैंक एकाउंट मे पैसा डालेंगे। अर्थव्यवस्था खटाखट शुरू हो जाएगी। मोदी और भाजपा के लोगों ने जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की है। खुलकर आंबेडकर जी के संविधान का अपमान किया है। उनके नेताओं ने साफ कह दिया है कि अगर चुनाव जीते तो संविधान को फाड़कर फेंक देंगे। इस संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती। कोई पैदा नहीं हुआ इस दुनिया में जो इसे छू सकता है, फाड़ सकता है। ये लड़ाई और अरब पतियों के बीच की है। मोदी पीएम नहीं बन रहे हैं।

Leave a Reply