DelhiHealth

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के OSD निलंबित, LG ने मेडिकल कीट खरीदी से जुड़े मामलें में की कार्रवाई।

Delhi LG suspends Health Minister Saurabh Bharadwaj's OSD.

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुथवार को स्वास्थ्यमंत्री सौरभ भारद्वाज के 0SD (विशेष कार्य अधिकारी) डॉ.आर एन दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई मेडिकल किट की खरीदी में कथित तौर पर अनियमितताओं को लेकर की गई है। वीके सक्सेना ने निजी नर्सिंग होम के अनियमित और अवैध पंजीकरण में कथित संलिप्तता के लिए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के ओएसडी डॉ. आरएन दास को निलंबित करने की मंजूरी दे दी है। दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने से छह नवजात शिशुओं की मौत के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।

आरएन दास को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट, दस्ताने, मास्क और रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) किट जैसी लगभग 60 रुपये की विभिन्न वस्तुओं की खरीद में कथित अनियमितताओं के संबंध में अप्रैल में सतर्कता निदेशालय द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

बता दें कि आरएन दास को डायरेक्टोरेट ऑफ विजिलेंस द्वारा साल 2021 में कोविड-19 महामारी के दौरान लगभग 60 करोड़ रुपए मूल्य की PPE किट (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण), दस्ताने, मास्कऔर रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किट जैसी विभिन्न वस्तुओं की खरीद में कथित तौर पर अनियमितताओं को लेकर पिछले महीने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

बुधवार को जारी दास के निलंबन आदेश में निदेशालय ने कहा,’माननीय उपराज्यपाल, दिल्ली उन्हें प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए GNCTD के माननीय मंत्री (स्वास्थ्य) के OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) डॉ आर.एन. दास को तत्कालप्रभाव से निलंबित करते हैं।

निदेशालय की तरफ से जारी आदेश में आगे लिखा गया कि,इस आदेश के प्रभावी रहने की अवथि के दौरान डॉ. दास,माननीय मंत्री (स्वास्थ्य), GNCTD के विशेष ड्यूटी अधिकारी(ODS) का मुख्यालय दिल्ली होगा और सक्षम प्राधिकारी कीपूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना उन्हें मुख्यालय छोड़ने कीअनुमति नहीं होगी।

आदेश के मुताबिक दास को उनके निलंबन की अवदौरान FR-53 के तहत आधे औसत वेतन पर छट्री पर रहने कीस्थिति में उनके द्वारा प्राप्त अवकाश वेतन के बराबर राशि का निर्वाह भत्ता मिलेगा, बशर्ते कि वे इस आशय का प्रमाण पत्रप्रस्तुत करें कि उन्हें लाभ /पारिश्रमिक/वेतन के लिए किसीव्यवसाय, पेशे या व्यवसाय में नियोजित नहीं किया गया है।

दिल्ली के विवेक विहार स्थित चाइल्ड केयरसेंटर अस्पताल की पंजीकरण प्रक्रिया में भी आरएन दास की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे थे। इस अस्पताल में 25 मई यानी शनिवार रात आग लगने की घटना में छह नवजात शिशुओं की मौत होगई थी। इसे लेकर भी दास पर भाजपा ने आरोप लगाया था।

Leave a Reply