Andhra PradeshElection 2024Sikkim

अरुणाचल में BJP की शानदार जीत, सिक्किम में एसकेएम की जबरदस्‍त बहुमत से सत्ता में वापसी

Assembly Election Results 2024- BJP Retains Arunachal Pradesh, wins 46 seats out 60; SKM Sweeps Sikkim.

अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। वही सिक्किम में एसकेएम की जबरदस्‍त बहुमत से सत्ता में वापसी की हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही सिक्किम में विधानसभा चुनाव का भी आयोजन करवाया गया था। रविवार 2 जून को सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा की 60 सीटों में से 46 सीटें जीत ली हैं और कांग्रेस का लगभग सफाया कर दिया है। वहीं, नेशनल पिपुल्स पार्टी (NPEP) की बात करें तो इस पार्टी को 5 सीटें मिली हैं। पिपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (PPA) ने राज्य की 2 सीटें अपने नाम की है। जबकि नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) 3 सीटें जीत चुकी है। कांग्रेस को इस राज्य में सिर्फ 1 सीट ही मिली है। वहीं तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है।

मुक्तो विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पेमा खांडू जो तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा था, इसलिए यह सीट भाजपा की झोली में पहले से ही थी। ऐसे ही भाजपा के कुल 10 विधायक ऐसे हैं जो निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं, भाजपा से पहली बार चुने गए और सेवानिवृत्त इंजीनियर तेची रोटू सागली विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे, उनके आगे भी किसी भी उम्मीदवार ने अपना पर्चा नहीं भरा था। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री चौना मीन चौखम सीट से निर्विरोध चुने गए हैं।

वहीं, 7 अन्य बीजेपी के निर्विरोध चुने गए विधायकों में दासंगलू पुल (हयुलियांग सीट से – ST), डोंगरू सियोंग्जू (बोमडिला सीट से), हेगे अप्पा (ज़ीरो-हापोली सीट से), जिक्के ताको (ताली सीट से), न्यातो डुकम (तालिहा सीट से), मुत्चू मीठी (रोइंग सीट) और तेची कासो (ईटानगर सीट) हैं। बीजेपी ने अरुणाचल में डाले गए कुल वोटों में से 54.57 फीसदी वोट हासिल किए हैं।

बता दें कि इससे पहले साल 2019 में BJP ने अरुणाचल प्रदेश में 41 विधानसभा सीटें जीतकर राज्य में अपनी सरकार बनाई थी। उस वक्त जनता दल (यूनाइटेड) ने सात विधानसभा सीट, एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) ने पांच, कांग्रेस ने चार और पीपीए (पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल) ने एक सीट जीती थी। इनके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी रहे है। 2 जून को 60 सदस्यों वाली विधानसभा और वर्तमान मुख्यमंत्री पेमा खांडू का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा का घोषणापत्र BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया था। पार्टी ने घोषणापत्र में 25,000 युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। साथ ही किसानों को हर महीने 9,000 रुपये देने की बात कही थी। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के लोगों से राज्य में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं लाने का वादा किया गया था।

सिक्किम में एसकेएम की जबरदस्‍त बहुमत से सत्ता में वापसी॥

वही सिक्किम विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने जबरदस्‍त जीत हासिल की है। सिक्किम की सभी 32 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इन परिणामों में एसकेएम ने 31 सीटें जीतकर सत्ता में शानदार वापसी की है, जबकि विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को महज एक सीट पर ही जीत मिली है। बीजेपी, कांग्रेस और सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-एस) अपना खाता तक नहीं खोल पाए है।

सिक्किम के मुख्यमंत्री और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख प्रेम सिंह तमांग ने राज्य विधानसभा चुनाव में रविवार को पार्टी की शानदार जीत का श्रेय एसकेएम कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और उनकी सरकार के प्रति लोगों के भरोसे को दिया है।

कांग्रेस को नोटा से 3 गुना कम मिले वोट॥

सिक्किम में कांग्रेस को नोटा से 3 गुना कम वोट मिले। सिक्किम में नोटा को 0.99 फीसदी वोट मिले तो वहीं, कांग्रेस को 0.32 फीसदी वोट मिले। वहीं, भारतीय जनता पार्टी को राज्य में 5.18 फीसदी वोट मिले हैं। एसकेएम को 58.38 फीसदी, एसडीएफ को 27.37 फीसदी और अन्य को 7.7 फीसदी वोट मिले हैं।

2019 में राज्य के छठे मुख्यमंत्री चुने गए थे प्रेम सिंह तमांग॥

प्रेम सिंह तमांग वर्तमान में सिक्किम के मुख्यमंत्री हैं। वह 2019 में राज्य के छठे मुख्यमंत्री चुने गए थे। प्रेम सिंह तमांग पश्चिम सिक्किम से आते हैं और 1990 के दशक की शुरुआत से राजनीति में सक्रिय हैं। 1993 में प्रेम सिंह तमांग सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) में शामिल हुए और 1994 में चाकुंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे। इसके बाद उन्हें राज्य सरकार में मंत्री भी बनाया गया और 2009 तक वह कैबिनेट मंत्री बने रहे।

पीएम मोदी ने दी बधाई॥

पीएम मोदी ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और एसकेएम को जीत की बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आने वाले समय में सिक्किम की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। साथ ही पीएम मोदी ने मतदाताओं का आभार जताया है।

उन्‍होंने @BJP4Sikkim को टैग करते हुए लिखा, “मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने विधानसभा चुनाव में @BJP4Sikkim के लिए वोट किया। मैं हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना करता हूं। हमारी पार्टी सिक्किम के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेगी।

पहले चरण में 19 अप्रैल को 32 विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट पर 4.64 लाख मतदाताओं में से लगभग 80 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। एकमात्र लोकसभा सीट पर पड़े मतों की गणना देश के बाकी हिस्सों के साथ 4 जून को की जाएगी।

Leave a Reply