नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अब तक 543 में से 542 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। रुझानों के अनुसार यह तो तय है कि देश में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बन रही है, लेकिन पीएम मोदी का 400 पार का नारा पूरी तरह हवा हो गया है। रुझानों में भी पूरी एनडीए मिलकर यह आंकड़ा नहीं छू पाई और बीजेपी तो अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा भी नही पार कर पाएगी। इसका मतलब यह है कि एग्जिट पोल्स से लेकर तमाम एक्सपर्ट्स के दावे और आंकड़े पूरी तरह फेल हो गए हैं।
अब तक हुई गिनती में एनडीए गठबंधन बहुमत के 272 के नंबर से आगे निकलती दिख रही है। खबर लिखे जाने तक के रुझान को माने तो एनडीए गठबंधन 297 और इंडिया गठबंधन 228 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं इलेक्शन कमीशन के मुताबिक बीजेपी 241 सीटों पर बढ़त लिए हुए है, जिसमें 2 सीटें जीत चुकी है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस 99 सीटों पर आगे है, जिसमें एक सीट पर जीत मिल चुकी है। तीसर नंबर पर 37 सीटों के साथ समाजवादी पार्टी और 32 सीटों के साथ तृणमूल कांग्रेस चौथे नंबर पर है।
चुनाव का यह रिजल्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर चुनावी रणनीतिकार योगेंद्र यादव चर्चा का विषय बने हुए हैं। योगेंद्र यादव एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने 7वें चरण की वोटिंग से ठीक पहले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भविष्यवाणी की थी। योगेंद्र यादव ने दावा किया था कि बीजेपी किसी भी कीमत पर अकेले दम पर बहुमत नहीं हासिल कर पाएगी।
पुराने चुनाव सर्वेक्षक और स्वराज पार्टी के प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को अकेले दम पर 240 से 260 सीटें मिलेगी। वहीं उन्होंने एनडीए के घटक दलों को उन्होंने 35 से 45 के बीच सीटें मिलने की उम्मीद जताई थी। योगेंद्र यादव ने कई बार जोर देकर कहा था कि उन्होंने यह दावा अपने अनुभव के दम पर किया है। उन्होंने कहा था कि जब वह उत्तर प्रदेश में घूम रहे थे तब बीजेपी का हर पांचवा या छठा वोटर उससे नाराज दिखा। इसलिए वह ऐसा अनुमान कर रहे हैं।
अब जब वोटों की गिनती के बाद रिजल्ट सामने आ रहे हैं तो योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी काफी हद तक सही साबित होती दिख रही है। बीजेपी अकेले 240+ के नंबर पर अटकती दिख रही है, जबकि बहुमत का नंबर 272 है।
वही लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि इस बार बीजेपी और एनडीए 2019 वाला प्रदर्शन दोहराएगा। जनसुराज यात्रा निकालने वाले प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि बीजेपी या एनडीए किसी भी कीमत पर 400 के नंबर को नहीं छू पाएगी। उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी अकेले दम पर बहुमत हासिल कर लेगी। उनका कहना था कि एनडीए का प्रदर्शन काफी हद तक 2019 की तरह ही होगा। यानी एनडीए गठबंधन 300+ नंबर लाएगा।
एग्जिट पोल में BJP को मिल रहा था बहुमत॥
लोकसभा चुनाव को लेकर जारी अलग-अलग एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को सबसे 300 सीटों से आगे बताया गया था। वहीं कुछ एग्जिट पोल्स तो 400 पार का भी दावा कर रहे थे। ध्यान देने वाली बात है कि बीजेपी और पीएम मोदी ने भी चुनाव अभियानों में ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया था। लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले एग्जिट पोल्स में PM मोदी तीसरी बार हैट्रिक लगाते नजर आ रहे थे।
Polls of Poll में नजर डालते हैं उन आंकड़ों पर, जो उन्होंने NDA, इंडिया गठबंधन और अन्य को दिए थे। सभी एग्जिट पोल्स में NDA को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था। तो वहीं, लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान जताया गया था। इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया, सी वोटर, टुडेज चाणक्य इन सभी के एग्जिट पोल्स के मुताबिक़ NDA ही आगे है, हालांकि तीनों के सीटों के अनुमानित आंकड़े अलग-अलग थे।
वही मेन स्ट्रीम मीडिया के कई न्यूज चैनल अपने एग्जिट पोल में अनुमान लगा रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक रूप से तीसरी बार सत्ता में लौटेंगे। एनडीए को 350-380 सीटें मिलने की संभावना है। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के पोल में एनडीए को 361-401 सीटें और इंडिया गठबंधन को 131-166 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था।
सीवोटर एग्जिट पोल के सर्वे में सामने आया है कि, एनडीए 400 सीटों से पीछे रह जाएगी। सीवोटर एग्जिट पोल ने एनडीए को 353-383 सीटें दी थी, जबकि विपक्षी गठबंधन को 152-182 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। अन्य को 4 से 12 सीटें मिलने की संभावना है। बताया गया था कि वोट शेयर के मामले में, एनडीए को 45% वोट मिल सकते हैं जबकि इंडिया ब्लॉक को 40% वोट मिल सकते हैं। अन्य को 15 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई थी।
एग्जिट पोल के मुताबिक़ महाराष्ट्र के प्रमुख चुनावी मैदान में सीटों का एक बड़ा हिस्सा भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिलने की संभावना जताई गई थी। एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को महाराष्ट्र की 48 में से 28-32 सीटें और इंडिया ब्लॉक को 16-20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था। मेगा एग्जिट पोल में एनडीए को 32-35 सीटें और अकेले बीजेपी को 20-23 सीटें मिलने का अनुमान था। एग्जिट पोल के मुताबिक, इंडिया ब्लॉक को सिर्फ 15-18 सीटें मिलने की संभावना थी, जबकि कांग्रेस को 6-8 सीटें मिलने की बात कही गई थी।
मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी इस बार दक्षिण में अच्छी खासी बढ़त बनाती दिख रही है। एग्जिट पोल में दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बीजेपी को 36-39 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था। एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 31-34 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था।
इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने एनडीए को 371-401 सीटें और इंडिया ब्लॉक को 109-139 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। सीएनएक्स एनडीए के लिए 400 से पार का अनुमान लगाने वाला पहला सर्वे बना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, विपक्ष का अनुमान था कि बीजेपी इस बार 200 से कम सीटों पर सिमट जाएगी।