Lok Sabha Election Result 2024NationalPolitics

इंडिया गठबंधन बीजेपी के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ता रहेगा, फिलहाल सरकार बनाने के पक्ष में नहीं- खरगे

‘INDIA Bloc will fight against fascist BJP rule led by Modi’, says Kharge.

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बुधवार को ‘इंडिया’ गठबंधन दलों की पहली बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आधिकारिक आवास ’10, राजाजी मार्ग’ पर हुई इस बैठक में सरकार गठन की संभावनाओं और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। तकरीबन 2 घंटे तक मंथन के बाद इंंडिया गठबंधन ने अहम फैसला लिया। गठबंधन के नेताओं ने साफ किया क‍ि वे अभी सरकार बनाने के पक्ष में नहीं हैं और दावा पेश नहीं करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, ये जनादेश भारत के संविधान की रक्षा करने के लिए और महंगाई, बेरोजगारी, क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ और संविधान को बचाने के लिए है। इंडिया गठबंधन बीजेपी के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ता रहेगा। हम लोगों की इस भावना को देखते हुए कि वो मोदी का शासन नहीं चाहते, सही वक्त पर सही कदम उठाएंगे।

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने तय किया है कि बीजेपी के खिलाफ उनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं, गठबंधन के विस्तार पर चर्चा हुई। मीटिंग में ये भी फैसला लिया गया कि समान विचारधारा के दलों को गठबंधन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा।

जनादेश ने मोदी को नकार दिया है॥

INDIA ब्लॉक की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 18वीं लोक सभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत नहीं देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ संदेश दिया है। व्यक्तिगत रूप से मोदी जी के लिए यह ना सिर्फ राजनैतिक शिकस्त है, बल्कि नैतिक हार भी है। इंडिया गठबंधन भारत की आवाज़ है, और इस आवाज़ ने अपना निर्णय साफ-साफ सुना दिया है। देश की जनता ने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा में अपना पूरा ज़ोर लगा दिया है, और इस संकल्प को हम पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ाएंगे।

इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने वाले नेता॥

  • मल्लिकार्जुन खड़गे – कांग्रेस
  • सोनिया गांधी – कांग्रेस
  • राहुल गांधी – कांग्रेस
  • के.सी. वेणुगोपाल – कांग्रेस
  • शरद पवार – एनसीपी
  • सुप्रिया सुले – एनसीपी
  • एम.के. स्टालिन – डीएमके
  • टी.आर. बालू – डीएमके
  • अखिलेश यादव – सपा
  • रामगोपाल यादव – एसपी
  • प्रियंका गांधी वाद्रा – कांग्रेस
  • अभिषेक बनर्जी – तृणमूल कांग्रेस
  • अरविंद सावंत – शिवसेना (यूबीटी)
  • तेजस्वी यादव – राजद
  • संजय यादव – राजद
  • सीताराम येचुरी – सीपीआई (एम)
  • संजय राऊत – शिवसेना (यूबीटी)
  • डी. राजा – सीपीआई
  • चंपई सोरेन – झामुमो
  • कल्पना सोरेन – झामुमो
  • संजय सिंह – आप
  • राघव चड्ढा – आप
  • दीपांकर भट्टाचार्य – सीपीआई (एमएल)
  • उमर अब्दुल्ला – जेकेएनसी
  • सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल – IUML
  • पी.के. कुन्हालीकुट्टी – आईयूएमएल
  • जोस के. मणि – केसी (एम)
  • थिरु थोल. थिरुमावलवन – वीसीके
  • एन.के. प्रेमचंद्रन – आरएसपी
  • डॉ. एम.एच. जवाहिरुल्लाह – एमएमके
  • जी. देवराजन – एआईएफबी
  • थिरु ई.आर. ईश्वरन – KMDK
  • डी. रविकुमार – वीसीके

Leave a Reply