Social Media

HERSHEY’S के चॉकलेट सीरप में निकला ‘मरा हुआ चूहा’, महिला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया VIDEO, कंपनी ने घटना पर किया रिएक्ट।

Woman finds 'dead mouse’ in Hershey’s chocolate syrup, company reacts to post.

खाने-पीने के चीजों को लेकर हर दिन किसी न किसी तरह की खबरें सामने आ रही है। कभी आइसक्रीम में इंसानी उंगली तो कभी आइसक्रीम में कानखजूरा। इन्हीं खबरों के बीच एक और खबर सामने आ रही है जिसमें हर्षे की चॉकलेट सिरप (Hershey’s chocolate syrup) में एक मरा हुआ चूहा मिला है। यह चूहा तब मिला है जब इस चॉकलेट सिरप की सीलबंद बोतल को खोला गया।

एक महिला का दावा है कि चॉकलेट सिरप की सीलबंद बोतल के अंदर मरा हुआ चूहा निकला है। उसने इसका वीडियो भी शेयर किया है। महिला ने कहा कि उसने ये Zepto से ऑर्डर किया था। उसने इंस्टाग्राम पर शिकायत की। कंपनी की तरफ से इसका जवाब भी दिया गया है।

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रामी नाम की यूजर लिखती हैं, ‘मेरे Zepto ऑर्डर में चौंकाने वाली चीज मिली। ये सभी की आंखें खोलने के लिए दी जा रही जानकारी है।’ इसके बाद वो बंद ढक्कन को खोलती हैं और सीरप को एक कप में डालती हैं। इसमें उन्हें मरा हुआ चूहा मिलता है। उनके परिवार से कोई उसे पानी से धोता है। ताकि ये साफ तौर पर दिखा सके कि अंदर मिली चीज मरा हुआ चूहा है।

महिला ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हमने ब्राउनी केक के साथ खाने के लिए Zepto को Hershey’s चॉकलेट सिरप का ऑर्डर दिया था। जब उसे हमने केक पर डालना शुरू किया तो लगातार छोटे बाल मिलने लगे। फिर हमने उसे खोलने का फैसला किया। जब उसे खोला और डिस्पोजेबल गिलास में डाला तो मरा हुआ चूहा मिला। ये चूहा ही है या कुछ और इसे जानने के लिए हमने उसे बहते पानी में धोया। तब पता चला कि ये मरा हुआ चूहा ही है।’

चॉकलेट सीरप की कंपनी Hershey’s ने पोस्ट पर रिप्लाई किया है। कंपनी ने कहा, ‘हमें ये देखकर बहुत दुख हुआ। कृपया हमें बोतल से UPC और मैन्युफैक्चरिंग कोड customercare@hersheys.com पर रेफरेंस नंबर 11082163 के साथ भेजें, ताकि हमारी टीम का सदस्य आपकी सहायता कर सके!’

प्रामी श्रीधर और वीजे मुरुगा ने इंस्टाग्राम पर 29 मई को एक वीडियो डाला था। वीडियो के साथ लिखा गया।

“हमने Zepto से Hershey का चॉकलेट सिरप मंगवाया था, जिसे ब्राउनी केक के साथ खाया जा सके। हमने सिरप केक पर डालना शुरू किया, तो उसमें से लगातार छोटे बाल मिले। इसलिए हमने सिरप के बॉटल को खोलने का फैसला किया। बोतल का ऊपरी हिस्सा सील था। हमने उसे खोला और डिस्पोजेबल ग्लास में डाला तो उसमें से मरा चूहा निकला। दोबारा कन्फर्म करने के लिए हमने उसे पानी से धोया और वो मरा चूहा ही था।”

वही सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह मैन्युफैक्चरिंग की समस्या है। अगर प्रोडक्ट सील बंद आया है, तो Zepto इसके लिए जिम्मेदार नहीं है।’ एक अन्य यूजर का कहना है, ‘हम कैसे पता लगा सकते हैं कि प्रोडक्ट में कुछ गड़बड़ है? मेरे लिए वेगन बनने का समय आ गया है।’

Leave a Reply