Madhya Pradesh

‘हमारे नेता के सामने दिल्ली भी है नतमस्तक’, शिवराज के बेटे कार्तिकेय का बयान, कांग्रेस ने किया कटाक्ष।

Shivraj Singh Chouhan's son says ‘entire Delhi bowing down' before his father; Congress takes swipe.

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। इसमें कार्तिकेय अपने पिता का गुणगान करते सुने जा रहे हैं। वह कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद ‘पूरी दिल्ली उनके पिता के सामने नतमस्तक है’। कार्तिकेय सिंह ने शुक्रवार को सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भेरुंडा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए यह बयान दिया था।

कार्तिकेय सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘मैं दिल्ली में रहने के बाद हाल में ही लौटा हूं। पहले भी, हमारे नेता (चौहान) मुख्यमंत्री के रूप में लोकप्रिय थे। लेकिन मैं नहीं जानता कि ऐसा क्यों लगता है कि मुख्यमंत्री नहीं रहने पर वह और लोकप्रिय हो गए।’’ कार्तिकेय सिंह ने कहा, अब जब हमारे नेता (शिवराज) इतनी बड़ी जीत हासिल करके गए हैं, तो पूरी दिल्ली भी आज उनके सामने नतमस्तक है। पूरी दिल्ली उन्हें जानती-पहचानती है और उनका सम्मान करती है। न सिर्फ दिल्ली, बल्कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक अगर हम शीर्ष नेताओं को गिनें, तो हमारे नेता शिवराज सिंह चौहान उस सूची में शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कहा जाता है कि हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ है—-लेकिन मैं कहूंगा कि एक नेता की सफलता के पीछे एक महिला के अलावा उस क्षेत्र की जनता का हाथ है।’’

कार्तिकेय सिंह के बयान पर उन पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, शिवराज जी के युवराज कह रहे हैं कि दिल्ली डर रही है! यह 100% सच है! क्योंकि, देश भी डरे हुए तानाशाह को गौर से देख रहा है! ’’ उन्होंने कहा, ‘‘डर पार्टी के अंदर असहमति की आवाज का! डर बड़े नेताओं की बगावत का! डर गठबंधन के प्रबंधन का! डर समर्थन की सरकार के गिरने का! डर टिकी हुई कुर्सी के हिलते हुए पांवों का! टीम भाजपा यह मत सोचिए कि शिवराज जी की विरासत में कोई बच्चा है! लेकिन, यह जरूर देखिए कि यह डर अच्छा है। शिवराज सिंह विदिशा लोकसभा सीट से 8.20 लाख से अधिक मतों के अंतर चुनाव जीते हैं। शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान द्बारा दिए बयान का वीडियो अलग-अलग पार्टियों के नेता शेयर कर रहे हैं।

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की। वहीं, बीजेपी ने राज्य की सभी 29 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया।

Leave a Reply