Hint

भूख हड़ताल पर बैठीं आतिशी की बिगड़ी तबीयत, LNJP अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती।

नई दिल्ली। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत सोमवार देर रात बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक आतिशी ने पिछले 5 दिनों से कुछ भी नहीं खाया था जिस वजह से उनका शुगर लेवल गिर गया, कीटोन बढ़ गया और ब्लड प्रेशर कम हो गया जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें भर्ती कराया गया। मौजूदा वक्त में आतिशी को एलएनजेपी हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड भर्ती किया गया है। आतिशी, अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से पानी सत्याग्रह अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं।

आम आदमी पार्टी ने बताया कि उनका ब्लड शुगर लेवल आधी रात को गिरकर 43 पर आ गया और सुबह 3 बजे तक गिरकर 36 पर पहुंच गया। इस चिंताजनक गिरावट के बाद, एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने तत्काल चिकित्सा हस्तक्षेप की सलाह दी और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें चिकित्साकर्मी आतिशी को एंबुलेंस में ले जाते नजर आ रहे हैं।

एलएनजेपी हॉस्पिटल के डॉक्टर सुरेश ने आतिशी के स्वास्थ्य पर बयान देते हुए कहा कि यूरीन में कीटोन आया है, इसलिए उन्हें ICU में रखा गया है। हमने कल भी उनको कहा था कि अस्पताल में भर्ती हो जाइए लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। सुगर लेवल भी कम है। सारे ब्लड टेस्ट किए गए, जो नॉर्मल आए हैं, अभी वो ठीक हैं।

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा था कि आतिशी का वजन और ब्लड प्रेशर तेजी से घट रहा है, जिसे लोकनायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल के डॉक्टरों ने “खतरनाक” बताया है। बयान में कहा गया, “जल मंत्री आतिशी का वजन भी अप्रत्याशित रूप से घट रहा है। 21 जून को भूख हड़ताल पर बैठने से पहले उनका वजन 65.8 किलोग्राम था, जो भूख हड़ताल के चौथे दिन घटकर 63.6 किलोग्राम रह गया है यानी महज 4 दिनों में उनका वजन 2.2 किलोग्राम कम हुआ है।”

आम आदमी पार्टी ने कहा कि भूख हड़ताल के पहले दिन के मुकाबले चौथे दिन उनका शर्करा स्तर 28 यूनिट कम हुआ है। इस बयान में कहा गया है, “इसके साथ ही उनका ब्लड प्रेशर का स्तर भी कम हो गया है। जल मंत्री आतिशी के शुगर लेवर, ब्लड प्रेशर और वजन में जिस गति से कमी आई है उसे डॉक्टरों ने खतरनाक बताया है।”

आप आदमी पार्टी ने कहा था कि डॉक्टरों ने आतिशी को उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, लेकिन वह अपनी जान जोखिम में डालकर दिल्ली के हक के पानी के लिए लड़ रही हैं। डॉक्टरों की रिपोर्ट में कहा गया है कि “मरीज को अस्पताल में भर्ती होने और पानी पीने का परामर्श दिया गया है” लेकिन उसने इनकार कर दिया।

बता दें कि, दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि हरियाणा सरकार ने हथिनीकुंड बैराज के सभी फाटक बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर अपना अनिश्चितकालीन अनशन जारी रखेंगी। दिल्ली के लिए पानी छोड़ने में इसी बैराज का उपयोग किया जाता है।

राष्ट्रीय राजधानी घोर जल संकट का सामना कर रही है और दिल्ली को जल मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। उनका अनशन तीसरे दिन, रविवार को भी जारी है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा कर अपने संदेश में कहा, ‘‘दिल्ली के हिस्से के पानी के लिए मैं भूख हड़ताल पर हूं। हरियाणा सरकार 100 एमजीडी पानी कम छोड़ रही है, जिससे दिल्ली के करीब 28 लाख लोग पानी से वंचित हैं।

कुछ पत्रकारों ने बताया है कि हथिनीकुंड बैराज पानी से भरा हुआ है लेकिन हरियाणा सरकार ने उस पानी को राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंचने से रोकने के लिए सभी फाटक बंद कर दिए हैं।”

मंत्री ने हरियाणा सरकार से दिल्ली के लिए पानी छोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक दिल्ली को पानी का उसका वाजिब हिस्सा नहीं मिल जाता, मेरी भूख हड़ताल जारी रहेगी।” दिल्ली पेयजल के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा पर निर्भर है।

Exit mobile version