HaryanaTOP NEWS

फतेहाबाद में फ्लाईओवर पर हादसा, ट्रक से टकराई कार, डॉक्टर की पत्नी की मौत, मृतिका की बेटी-बहन घायल।

Haryana- Doctor’s Wife Die, Daughter- Sister Injured In Accident On Fatehabad Flyover.

फतेहाबाद। भूना रोड फ्लाईओवर के ऊपर मंगलवार तड़के सड़क हादसा हो गया। सिरसा की तरफ से आ रही कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार सिरसा के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अभय की पत्नी ममता चौधरी की मौत हो गई। इसके अलावा मृतका की बेटी 20 वर्षीय मन्नत और आस्ट्रेलिया से आई बहन शिखा घायल हो गए हैं। तीनों कैब से दिल्ली जा रहे थे। उन्हें वहां से वैष्णो देवीजाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी। पुलिस ने ममता का शवकब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक सिरसा के अंबेडकर चौक में चौधरी आई क्लीनिक के संचालक डॉ.अभय की पत्नी अपनी 20 वर्षीय बेटी मन्नत और बहन शालू के साथ सुबह करीब 4बजे के आसपास अर्टिगा गाड़ी लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। गाड़ी चालक चला रहा था।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें दिल्ली से माता वैष्णो देवी के लिए ट्रेन पकड़नी थी और इससे पहले हिसार में भी उन्हें रुकना था। इसलिए वह सिरसा से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। करीब 5 बजे के आसपास गाड़ी फतेहाबाद के भूना रोड ओवरब्रिज पर पहुंची तो गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। गाड़ी पूरी तरह पिचक गई।

बताया जा रहा की ममता चौधरी गाड़ी में आगे बैठी थी। घायलों को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने ममता को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा शालू और मन्नत को प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा ले जाया गया हैं। घटना के बाद बताया जा रहा है कि कार चालक मौके से फरार है और उसे हल्की चोटें आई है। बताया जा रहा हैं तीनों कार में सवार होकर गुरूग्राम जा रहे थे। गुरूग्राम में मृतका ममता चौधरी और घायल शालू की बहन ज्योति रहती है जिसे मिलने के लिए जा रहे थे।

मृतका के रिश्तेदार हिसार निवासी सुरेंद्र ने बताया कि शालू पांच दिन पहले ही आस्ट्रेलिया से आई है। तीन दिन हिसार में लगाने के बाद सिरसा में अपनी बहन ममता चौधरी से मिलने आई थी। इसके बाद वह अपनी गुरूग्राम रह रही बहन ज्योति से मिलने के लिए जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर शहर पुलिस टीम और सिरसा से परिजन नागरिक अस्पताल पहुंचे। यहां हुडा चौकी पुलिस टीम कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply