NationalSportsTOP NEWS

पीएम मोदी से मिली चैंपियन टीम इंडिया, रोहित, विराट, बुमराह ने सुनाए वर्ल्ड कप के रोचक किस्से।

Team India meets Prime Minister Narendra Modi in New Delhi after T20 World Cup triumph.

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 विश्व कप का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी और ये खिताब अपने नाम किया। चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस में आए चक्रवात की वजह से वहीं फंस गई थी। टीम इंडिया गुरुवार सुबह भारत लौट आई। दिल्ली पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद वर्ल्ड चैंपियंस ने प्रधानमंत्री आवास जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अब प्रधानमंत्री ने प्रतिक्रिया दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बहुप्रतीक्षित मुलाकात के बाद कहा कि हमारे चैंपियंस के साथ बेहतरीन मुलाकात हुई। 7, लोक कल्याण मार्ग पर विश्व विजेता टीम से यागदार बातचीत हुई। इस टूर्नामेंट में उनके अनुभवों को सुना।

इससे पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी के साथ ही टीम के सपोर्ट स्टाफ और कुछ मीडियाकर्मियों को लेकर आई एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट ने सुबह 6.15 बजे नई दिल्ली में लैंड किया।

इसके बाद एक-एक कर खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकले और बस में सवार हुए। टीम यहां से आईटीसी मौर्या होटल गई। पूरे रास्ते फैन्स का हुजूम रहा। क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड चैंपियन्स का दीदार करने और स्वागत करने के लिए बेताब नजर आए।

खिलाड़ी कुछ देर होटल में रुके। यहां से पीएम आवास के लिए रवाना होने से पहले खिलाड़ियों ने स्पेशल केक काटा। यह केस टीम इंडिया की जीत की खुशी में बनाया गया था। विराट कोहली भी केक काटते नजर आए। यहां से खिलाड़ी स्पेशल बस में सवार होकर पीएम आवास के लिए रवाना हुए।

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की थी. इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। वहीं वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है। इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान किया था।

Leave a Reply