वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को शारजाह से पहुंचे विमान यात्री के पास से 55 लाख का सोना बरामद हुआ है। यात्री ने मलाशय में तीन कैप्सूल बनाकर 884 ग्राम सोना छिपाया था।
मंगलवार को रात्रि में शारजाह से 184 यात्रियों को लेकर विमान वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा था। कस्टम विभाग की चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग की टीम को यात्री रत्नेश प्रसाद पर शक हुआ। टीम ने यात्री की सघनता से जांच की तो सोने के तीन कैप्सूल बरामद हुए। कस्टम अधिकारी लेखराज और मुकुंद सिंह ने सोने को जब्त कर यात्री को बुधवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।