NationalNew Delhiजुर्म

अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी गिरफ्तार, फर्जी वीडियो बनाने का आरोप।

Amit Shah Deepfake Video Case: Delhi Police Arrest Telangana Congress Leader Arun Reddy.

गृहमंत्री अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी को अरेस्ट किया है। अरुण अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सोशल मीडिया सेल का नेशनल कॉर्डिनेटर है और इसकी चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अरुण रेड्डी का रोल वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का है। बताया जा रहा है कि रेड्डी ने मोबाइल से सबूत नष्ट करने की कोशिश भी की। पुलिस ने उसका फोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

दिल्ली पुलिस ने अरुण रेड्डी को किया गिरफ्तार॥

अरुण रेड्डी की गिरफ्तार दिल्ली से ही हुई है और शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। दिल्ली पुलिस कोर्ट में ही अमित शाह की एडिटेड वीडियो मामले में अरुण रेड्डी के रोल को लेकर खुलासा करेगी। साथ ही साथ दिल्ली पुलिस अरुण रेड्डी की कस्टडी की भी मांग करेगी।

इससे पहले हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के पांच सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं का गिरफ्तार किया था। इसके बाद सभी को 10-10 हजार के जुर्माने के साथ एक स्थानीय कोर्ट ने जमानत दे दी थी। साथ ही अगले आदेश तक जांच अधिकारी के सामने पेश होने का आदेश भी दिया था।

शनिवार को अरुण रेड्डी को कोर्ट में पेश किया जाएगा॥

बता दें, ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। गृहमंत्री अमित शाह का आरक्षण को लेकर एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें भ्रम फैलाया जा रहा था कि अमित शाह ने SC, ST और OBC आरक्षण हटाने की बात कही है। जबकि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी बयान में कहा था कि विपक्ष की हताशा और निराशा इस स्तर पर पहुंच गई है कि उन्होंने मेरा और कुछ बीजेपी नेताओं का फेक वीडियो बनाकर सार्वजनिक किया है।

Leave a Reply