Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
NationalPoliticsState

PM Modi to Launch ‘Mahabahu-Brahmaputra’ on Thursday in Assam: पीएम मोदी गुरुवार को असम में करेंगे महाबाहु-ब्रह्मपुत्र का उद्घाटन, डिजीटल समाधानों की भी होगी शुरुआत।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ‘‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’’ की शुरुआत करेंगे और साथ ही धुबरी-फूलबारी सेतु की आधारशिला रखेंगे तथा माजुली सेतु के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय |PMO| से जारी एक बयान के मुताबिक ‘‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’’ की शुरुआत जोगीघोपा स्थित अंतरदेशीय जल परिवहन टर्मिनल पर नीमाती-माजुली द्वीप, उत्तरी गुवाहाटी-दक्षिणी-गुवाहाटीऔर धुबरी-हाटसिंगीमारी शिलान्यास के बीच पोत संचालन के उद्घाटन से होगी।

इसके अलावा व्यवसायिक सुगमता के लिए डिजीटल समाधानों की शुरुआत भी की जाएगी। ‘‘महाबाहु ब्रह्मपुत्र’’ का उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्सों में संपर्क बढ़ाना है और ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के किनारे रहने वालों के लिए विभिन्न विकास परक गतिविधियों को अंजाम देना है।

Admin
the authorAdmin