Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityPoliticsState

Scindia helps injured MP cop, video goes viral on social media: काफिले के आगे अचानक गिर गया पुलिसकर्मी, सिंधिया ने खुद की मरहम-पट्टी- विडियो वायरल, आज ही के दीन गिरी थी कमलनाथ सरकार।

भोपाल। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार सुबह भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर से सिंधिया का काफिला​ निकलकर कुछ दूर चला ही था कि ड्यूटी में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर गिरकर घायल हो गए। तभी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चोटिल एसआई को देख अपना काफिला रुकवाया और तुरंत हालचाल जानने पहुंचे। एसआई के सिर से खून बह रहा था, सिंधिया ने पुलिसकर्मी की चोट पर अपना रुमाल लगाया। पानी पिलाया और हाल-चाल पूछा।

एसआई की स्थिति सामान्य होने पर ही काफिला आगे बढ़ाया. गिरने से पुलिसकर्मी के सिर और हाथ में चोट आई। सिंधिया ने पुलिसकर्मी का नाम पूछा और कहा कि अब आराम से जाओ। उन्होंने यह भी कहा कि आप बहुत मजबूत आदमी हैं। इसके पहले स्टेट हैंगर पर मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया। स्मार्ट रोड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया वृक्षारोपण में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मंत्री तुलसीराम सिलावट, स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहे।

वही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि बीजेपी ने एक साल में ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराज से भाई साहब बना दिया। इस बात पर कई तर्क-वितर्क हो सकता हैं लेकिन इतना जरूर है कि सिंधिया काफी हद तक बदल गए हैं। बीते एक बरस में सिंधिया के कई अलग-अलग रंग दिखाई दिए हैं। आज ही के दिन कमलनाथ की सरकार एक साल पहले गिर गई थी।

आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार गिरने की पहली सालगिरह पर सिंधिया भोपाल पहुंचे हैं। वह इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान और मंत्रियों के साथ सीएम हाउस में लंच का प्रोग्राम है। मंत्रियों में तुलसी सिलावट, महेंद्र सिंह सिसोदिया और गोविंद सिंह राजपूत का नाम शामिल है। साथ ही भाजपा के चुनिंदा नेता भी लंच टाइम में मौजूद रहेंगे। सिंधिया अपने सरकारी बंगले में भी जाएंगे। आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार में सिंधिया को भोपाल में बंगला आवंटित नहीं हुआ था।

ग़ौरतलब है कि, बीते साल 20 मार्च को ही कमलनाथ को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत कर दी थी। उनके साथ 22 कांग्रेसी विधायकों ने भी विधायकी से इस्तीफा देकर BJP का दामन थाम लिया था।

ज्योतिरादित्य सिंधिया जब भोपाल पहुंचे तो उनके काफिले के सामने एक पुलिसकर्मी गिर गया। महाराज ने खुद उसका प्राथमिक उपचार किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। सिंधिया ने पुलिसकर्मी की चोट पर अपना रुमाल लगाया, पानी पिलाया और हाल-चाल पूछा। सिंधिया ने उस पुलिसकर्मी का हौसला बढ़ाया और कहा यह मजबूत आदमी है। स्थिति सामान्य होने के बाद वो वहां से रवाना हुए।

Admin
the authorAdmin