नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे दौर का मतदान जारी है। वहीं बंगाल की हाल प्रोफाइल सीट नंदीग्राम पर भी वोट डाले जा रहे हैं जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच सीधा मुकाबला है। आज शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ है। हमले में मीडिया की कुछ गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है।
हालांकि हमले में शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पत्थर फेंके और उसके पीछे चल रही मीडिया की गाड़ियों को भी निशाना बनाया है।
नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता ने की खुदकुशी॥
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के चुनावी संग्राम में हिंसा की खबरें लगातार आ रही हैं। नंदीग्राम से ही आज एक और खबर सामने आई कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदीग्राम के बथुआबाड़ गांव में 28 नंबर बूथ के पास बीजेपी कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने वाले कार्यकर्ता का नाम उदय शंकर है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के आतंक की वजह से उसके कार्यकर्ता ने आत्महत्या की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।