Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityCovid 19The हिन्ट काशीVaranasi newsस्वास्थ

वाराणसी- 24 घंटे में सामने आऐ 7,45 नऐ पाजिटिव, आठ मरीजो की मौत, वर्तमान में 9,722 सक्रिय मामले।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना संकमण दर में गिरावट का क्रम बरकरार है तो वहीं बीते दिनो के मुकाबले ठीक होने की दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही बीते दो दिनो पहले मृत्यु दर मे भी थोड़ी कमी देखने को मिली थी, लेकिन कल और आज इनमे बढ़ोतरी दर्ज की गई। जिले मे पहला मरीज मिलने के 413 दिन बाद सोमवार को 24 घंटे में 8,087 लोगो की जांच रिपोर्ट मे न सिर्फ 7,45 नए पाजिटिव मिले, बल्कि आठ मौतें भी हुईं। जिसके बाद मरने वालों का ग्राफ बढ़कर 650 हो गया है।

जिले में अब तक 75,639 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 65,267 स्वस्थ भी हो चुके हैं। वर्तमान में 9,722 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। वहीं होम आइसोलेशन के 1,468 एवं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 143 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया।

वाराणसी में दस दिनो में कोरोना से मरने वालों की संख्या 94 हो गई है। वहीं, रविवार को 8,51 नए संक्रमित मिले थे, जबकि नौ लोगों की मौत भी हुई है। बीते महीने एक दिन में 1500 से 2000 मरीज मिल रहे थे। मई में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है। एक दिन में मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा एक हजार से नीचे आ गया है। सोमवार को 32 दिनों बाद एक दिन में 1000 से कम 7,45 संक्रमित मिले। इसके पहले 9 अप्रैल को 930 मरीज मिले थे।

बता दें कि, बीते दिन रविवार को 9,087 सैंपलों की रिपोर्ट आई थी। जिसमें 8,51 संक्रमित मरीज पाऐ गऐ थे।

मई में मरीजों का आंकड़ा॥

डेट मरीज मौत
10मई- 745- 08
09मई- 851- 09
08मई- 942- 04
07मई- 624- 04
06मई- 876- 09
05मई- 806- 09
04मई- 1328- 08
03मई- 992- 17
02मई- 1294- 11
01मई- 1765- 15

Admin
the authorAdmin